विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

पहला डिजिटल राज्य घोषित होगा केरल, राष्ट्रपति शुरू करेंगे 5 परियोजनाएं

पहला डिजिटल राज्य घोषित होगा केरल, राष्ट्रपति शुरू करेंगे 5 परियोजनाएं
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
कोझिकोड: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को केरल को पहला डिजिटल राज्य घोषित करने और यूएल साइबर पार्क देश को समर्पित करने के साथ पांच अहम परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

अन्य दो परियोजनाओं में राष्ट्रपति केरल सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के जेंडर पार्क देश को समर्पित करेंगे और राज्य सरकार के डिजिटल सशक्तिरण अभियान और 'कनिवु' (करुणाशील केरल) की शुरुआत की जाएगी।

यूएल साइबर पार्क परिसर में एक कार्यक्रम में सभी परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी, जिसमें राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री ओमन चांडी के अलावा अन्य हस्ती मौजूद रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि स्वायत्त संस्थान जेंडर पार्क लैंगिक मुद्दे के हल और विकास में लैंगिक असमानता के समाधान के लिए देश में अपनी तरह का पहला मंच है।

270 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यूएल साइबर पार्क 25 एकड़ भूमि पर बना है और इससे पहले चरण में 4,500 लोगों को सीधे रोजगार मिलने की उम्मीद है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, डिजिटल राज्य, यूएल साइबर पार्क, जेंडर पार्क, President Pranab Mukherjee, Kerala