
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नासिक में 20-वर्षीय गर्भवती महिला के ससुरालवालों ने कथित तौर पर एक स्वयंभू बाबा के कहने पर उसे पेट के बल घसीट कर उसके कोख में पल रहे भ्रूण की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि श्यामबाबा शिंदे नामक स्वयंभू बाबा ने दावा किया था कि गर्भ में कन्या है और वह परिवार के लिए अशुभ साबित होगी। उन्होंने बताया कि शिंदे को जिले के निफड शहर से गिरफ्तार किया गया, जबकि पीड़िता सुवर्णा गायकवाड़ के पति, सास, देवर और अन्य रिश्तेदारों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना म्हासरुल इलाके में हुई। पीड़िता सुवर्णा गायकवाड़ का पिछले साल जून में खांडेराव गायकवाड़ के साथ विवाह हुआ था। बताया जाता है कि ससुराल वाले विवाह के बाद से ही दहेज के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करते थे।
पुलिस ने यह भी बताया कि मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये दहेज के तौर पर लाने की मांग करते हुए ससुराल वाले महिला को परेशान कर रहे थे। बाद में जब, ससुराल वालों को पता चला कि वह गर्भवती है, तो वे लोग उसे एक स्वयंभू तांत्रिक श्यामबाबा शिंदे के पास निफड़ ले गए, जिसने बताया कि महिला बच्ची को जन्म देगी।
पुलिस के अनुसार, ससुराल वालों ने सुवर्णा से गर्भपात कराने को कहा। उसके इनकार करने पर उसके पति और ससुराल वालों ने उसे 4 अप्रैल को कथित तौर पर पीटा, जिससे कोख में पल रहे भ्रूण की मौत हो गई।
यह मामला अंधविश्वास उन्मूलन संगठन की नासिक इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र दतरांगे ने उजागर किया, जिसके बाद पति खांडेराव गायकवाड़, उसके भाई विजय गायकवाड़, मामा ससुर दिलीप सूर्यवंशी और उसके एक रिश्तेदार जलिन्दर सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गर्भवती महिला को पीटा, नासिक, गर्भपात, कन्या भ्रूण हत्या, Pregnant Woman Kicked, Female Foeticide, Nashik, Nasik