विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना मंजूर

एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना मंजूर
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: एक अहम फैसले में कैबिनेट ने अगले चार साल में एक करोड़ युवाओं को नए सिरे से प्रशिक्षित करने के लिए तैयार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को मंजूरी दे दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

वर्ष 2020 तक चलेगी महत्वाकांक्षी योजना
सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए 12 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराने का फैसला किया है। यह राशि अगले चार साल में, यानी 2016 से 2020 के बीच खर्च की जाएगी। तय किया गया है कि इस योजना के तहत 60 लाख नए युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा जबकि 40 लाख पहले से ट्रेंड युवाओं के अनौपचारिक कौशल को प्रमाणित किया जाएगा।

प्रशिक्षणार्थियों को दी जाएगी वित्तीय सहायता
इस योजना के तहत चुने गए ट्रेनीज़ को वित्तीय सहायता के तौर पर यात्रा भत्ता, बोर्डिंग और लाजिंग का खर्च मुहैया कराया जाएगा। इसके तहत लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के ज़रिए पोस्ट प्लेसमेन्ट सपोर्ट मुहैया कराया जाएगा। इस योजना से जुड़े ट्रेनिंग पार्टनरों को ट्रेनिंग मुहैया कराने का खर्च आधार और बायोमेट्रिक्स के ज़रिए दिया जाएगा जिससे व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।

ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षार्थियों को प्लेसमेन्ट की सुविधा रोजगार मेला और कौशल शिविरों के जरिए किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, योजना को मंजूरी, कैबिनेट की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण, Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana, Approved, Cabinet Meeting, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com