विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2021

मिर्गी का दौरा पड़ने से सिर में आई थी चोट, लोगों ने समझा शराबी, पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई युवक की जान

दीवार से एक व्यक्ति चक्कर आने की वजह से गिर गया था, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे शराबी समझकर वहीं छोड़ दिया. तभी एक पुलिसकर्मी ने व्यक्ति की हालत को गंभीर जानते हुए उसे अस्पताल भर्ती करवाया.

मिर्गी का दौरा पड़ने से सिर में आई थी चोट, लोगों ने समझा शराबी, पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई युवक की जान
सिपाही सन्नी ने युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.
फरीदाबाद:

जनता की नजरों में पुलिस की छवि चाहे कितनी ही नकारात्मक क्यों न हो, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी इतनी शिद्दत से निभाते हैं, कि हर कोई सेल्यूट करता है. हाल ही ऐसा एक वाकया बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास देखने को मिला. दरअसल मेट्रो स्टेशन के पिलर के पास की दीवार से एक व्यक्ति चक्कर आने की वजह से गिर गया था, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे शराबी समझकर वहीं छोड़ दिया. तभी वहां से निकल रहे एक पुलिसकर्मी ने व्यक्ति की हालत को गंभीर जानते हुए उसे अस्पताल भर्ती करवाया.

पुलिस के अनुसार, दीवार की ऊंचाई लगभग 4 फुट थी और युवक उसके ऊपर से सिर के बल गिरा था, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई थी. वहां से गुजरने वाले लोग उसे शराबी समझकर मदद के लिए आगे नहीं आए लेकिन बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी में तैनात सिपाही सन्नी ने युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.

दिल्‍ली में प्रदूषण से निपटने के लिए किए जाएंगे ये 5 उपाय, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी

सिपाही सन्नी ने बताया कि उसकी ड्यूटी बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास में मेट्रो पिलर के पास लगी हुई है. मंगलवार सुबह सन्नी ने देखा कि बल्लभगढ़ मेट्रो पिलर के पास बनी लगभग 4 फुट की दीवार से एक व्यक्ति सिर के बल नीचे गिर गया, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई. पुलिसकर्मी ने जब उसे देखा तो उसके सिर से खून तथा मुंह से झाग निकल रही थी. इसके साथ ही युवक कांप भी रहा था. 

लोगों ने सोचा कि व्यक्ति ने शराब पी रखी है, इसलिए किसी ने उसकी मदद नहीं की, लेकिन पुलिसकर्मी ने व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए एक ऑटो रुकवाकर उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया. सिपाही सन्नी ने डॉक्टर से बातचीत की जिसमें डॉक्टर ने बताया कि मरीज को मिर्गी का दौरा आया था और मरीज की चोट काफी गंभीर है. डॉक्टर ने बताया कि अगर पुलिसकर्मी उसे तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचता तो मरीज की हालत और ज्यादा गंभीर हो सकती थी. प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बीके अस्पताल रेफर किया गया. व्यक्ति को होश आया, लेकिन वह बात करने की हालत में नहीं था, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई.

'AAP' सरकार की रोक की अनदेखी, यमुना घाट पर छठ मनाने पहुंचे सांसद प्रवेश वर्मा, लोगों से की शामिल होने की अपील

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को जब सिपाही सन्नी द्वारा किए गए इस बेहतरीन कार्य के बारे में सूचना प्राप्त हुई तो वह बहुत खुश हुए और कहा कि उन्हें अपने पुलिस स्टाफ पर गर्व है जो अपने कर्तव्यों से आगे बढ़कर समाज के लोगों की मदद करते हुए पुलिस विभाग का नाम रौशन करके उन्हे गौरवान्वित महसूस करवाते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com