विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2021

पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर की बात, कहा- ''पानीपत ने पानी दिखा दिया''

नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी से कहा- भारत वासी जो देख रहे थे, उनकी बहुत दुआएं और सपोर्ट मेरे साथ था, उसी ने मुझे यहां तक पहुंचाया

पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर की बात, कहा- ''पानीपत ने पानी दिखा दिया''
नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलिंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने उनसे बात की.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी ने कहा- आपने बहुत बड़ा कमाल कर दिया, यह मेहनत के कारण होता है
आपने देश का नाम रोशन किया, युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे आने का मन करेगा
नीरज ने कहा- बस आप इसी तरह साथ देते रहिए, मनोबल बढ़ाते रहिए
नई दिल्ली:

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भाला फेंक (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें फोन करके बधाई दी. उन्होंने नीरज चोपड़ा से कहा कि ''बहुत-बहुत बधाई आपको. ओलिंपिक समापन की दिशा में जा रहा है और आपने देश को खुश कर दिया.'' इस पर नीरज ने कहा कि ''गोल्ड जीतना अच्छी बात है. भारत वासी जो देख रहे थे, उनकी बहुत दुआएं और सपोर्ट मेरे साथ था. उसी ने मुझे यहां तक पहुंचाया.'' पीएम मोदी ने कहा कि ''पानीपत ने पानी दिखा दिया.''  

नीरज चोपड़ा ने कहा कि ''लोगों की बहुत दुआएं थीं, वही दुआएं काम आईं.'' पीएम मोदी ने कहा कि ''ओलिंपिक एक साल डिले हुआ तो आपको एक साल ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. कोरोना में अनेक संकट आए, अनेक मुसीबतें भी आईं. बीच में आपको चोट भी आई थी. लेकिन उसके बावजूद आपने बहुत बड़ा कमाल कर दिया. और यह मेहनत के कारण होता है.'' 

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से कहा कि ''जिस दिन आप जा रहे थे, और मेरी आपसे जो बात हुई, मैंने देखा कि आपके चेहरे पर बिल्कुल कान्फीडेंस था. दूसरी बात आप में टेंशन नहीं था, बिल्कुल हंसते खेलते रहे आप.'' नीरज चोपड़ा ने कहा कि ''मेरा फील था कि अपना 100 प्रतिशत दूं. मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया और देश के लिए गोल्ड जीता. ''

नीरज चोपड़ा के पिता ने कहा, ''आज उसने मिल्खा सिंह का सपना पूरा कर दिया''

पीएम मोदी ने कहा कि ''आपने देश का नाम रोशन किया है और देश की युवा पीढ़ी को खेल के क्षेत्र में आगे आने का मन करेगा. इस बार टोक्यो में हमारे लोगों ने ऐसे-ऐसे क्षेत्र में दम दिखाया है, जिनमें आम तौर पर भारत के बच्चे नहीं होते. आपने करके दिखाया है.'' नीरज ने कहा कि ''मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे देश का स्पोर्ट्स बहुत ऊंचा जाएगा.''

पीएम ने नीरज से कहा कि ''आप तो फौजी हैं, इसलिए और बच्चों को तैयार कर पाएंगे.'' इस पर नीरज ने कहा कि ''बस आप इसी तरह साथ देते रहिए, मनोबल बढ़ाते रहिए.'' पीएम मोदी ने कहा कि ''आपके माताजी-पिताजी को मेरा प्रणाम कहिए. यह बहुत गर्व का पल है आपके परिवार के लिए भी और देश के लिए भी. राधाकृष्ण जी को भी मेरी ओर से बधाई दीजिए. उन्होंने आपके साथ कंधे से कंधा लगाकर काम किया.'' 

नीरज चोपड़ा की मां ने कहा, ''उसने मेरा और देश की हर मां का नाम रोशन किया''

पीएम मोदी ने अंत में नीरज से कहा कि ''15 अगस्त को मिल रहे हैं. बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई.'' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com