विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2021

नीरज चोपड़ा को ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 6 करोड़ रुपये : हरियाणा सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक में पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.

नीरज चोपड़ा को ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 6 करोड़ रुपये  : हरियाणा सरकार
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है.
नई दिल्ली:

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलिंपिक (Olympics) स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने के पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओलिंपिक में पुरुषों की भाला फेंक में पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की. हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार के अलावा प्रथम श्रेणी अधिकारी की सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है. इसके अलावा हरियाणा में कहीं भी 50 फीसदी के कन्सेशन पर प्लाट देने का भी ऐलान किया है. यही नहीं, नीरज चोपड़ा को पंचकुला में बनने वाले एथलीट सेंटर का हेड भी बनाया जाएगा.  

23 वर्षीय नीरज ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए चेक गणराज्य की जोड़ी जैकब वाडलेज और विटेज़स्लाव वेस्ली से आगे निकलने के लिए 87.58 का सर्वश्रेष्ठ प्रयास दर्ज किया. यह टोक्यो ओलिंपिक में भारत का पहला स्वर्ण पदक है. बीजिंग में 2008 में अभिनव बिंद्रा की वीरता के बाद ओलिंपिक इतिहास में देश का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी है.

नीरज चोपड़ा को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए, सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि देश इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और पूरे देश को उन पर गर्व है. इससे पहले मनोहरलाल खट्टर ने भाला फेंक का फाइनल देखते हुए अपनी एक तस्वीर ट्वीट की थी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई देते हुए ट्वीट किया- नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! आपके भाले ने बाधाओं को तोड़ते हुए सोना जीतकर इतिहास रचा है. आपने अपने पहले ओलिंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड में पदक दिलाया है. आपका करतब हमारे युवाओं को प्रेरणा देगा. भारत उत्साहित है. हार्दिक बधाई.
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है- टोक्यो में क्या इतिहास रचा गया है! नीरज चोपड़ा ने आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा. युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया. गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.
 

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नीरज चोपड़ा की जीत पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि क्या अविश्वसनीय उपलब्धि है! नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा और टोक्यो ओलिंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया. उनके इस शानदार कारनामे ने ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में ओलिंपिक पदक के लिए भारत के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि ''इतिहास रचा गया है! ओलिंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गर्व करने से भी अधिक कुछ दिया. आज पूरा देश इस गौरवशाली विजय पर हर्षित होगा. बहुत बहुत बधाई आपको.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com