विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2019

आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को अब घर में घुसकर मारेंगे : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में कहा - मैं ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करता, चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है

आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को अब घर में घुसकर मारेंगे : पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही.
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करता, चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है.' पुलवामा हमले (Pulwama Attack) और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि 'अब घर में घुसकर मारेंगे.'  उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार लोग अगर पाताल में भी छिपे होंगे तो वह उन्हें खोज निकालेंगे.

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि '40 साल से आतंकवाद हिन्दुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे. मुझे सत्ता की कुर्सी की परवाह नहीं है, मुझे चिंता मेरे देश की है. मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की है.'    

मोदी ने विपक्ष से भारत के सशस्त्र बलों की छवि खराब नहीं करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि 'भारत में विपक्ष के नेता जो बयानबाजी करते हैं, वे पाकिस्तान (Pakistan) के अखबारों की हेडलाइन बन जाती हैं. क्या यह बात देशहित के लिए सही है? बात भ्रष्टाचार से लड़ने की हो या फिर आतंकवाद (Terrorism) से लड़ने की, हमारी नीति और नीयत दोनों देश के सामने हैं.' अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 2008 में हुए हमले का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘क्या उस वक्त दिल्ली में बैठे लोगों को पाकिस्तान में बैठे लोगों को सबक नहीं सिखाना चाहिए था.'

गिरिराज सिंह पहले बोले- जो PM मोदी की संकल्प रैली में नहीं आएगा वो 'देशद्रोही', फिर खुद हो गए नदारद

पीएम ने कहा कि 'हम जिस काम का शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. मतलब मेट्रो के जिस फेज का आज शिलान्यास किया है उसका काम आज से 3-4 साल बाद जब भी पूरा होगा, उद्घाटन के लिए हम मौजूद होंगे. हमने आज अहमदाबाद मेट्रो (Ahemdabad Metro) के पहले फेज का उद्घाटन किया और साथ ही दूसरे चरण का शिलान्यास भी किया क्योंकि हम एक काम पूरा होने के बाद बैठते नहीं बल्कि दूसरे काम में लग जाते हैं.'    

मुझे अभी तक समझ में नहीं आया कि कुछ लोग क्यों सेना पर सवाल उठाना चाहते हैं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 'मैंने कॉमन-मोबिलिटी कार्ड (Comman Mobility Card) की सुविधा का भी शुभारंभ किया है. यह कार्ड यात्रा करते समय आपकी तमाम दिक्कतों को दूर करने जा रहा है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए ही ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम की व्यवस्था विकसित की गई थी. कॉमन-मोबिलिटी कार्ड से आप पैसे भी निकाल पाएंगे, शॉपिंग कर पाएंगे और किसी भी मेट्रो या ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन में भी वही कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा.'

उन्होंने कहा कि 'अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाए गए इस सिस्टम की वजह से देश में एक इंटीग्रेटेड व्यवस्था विकसित नहीं हो पा रही थी. एक शहर का कार्ड दूसरे शहर में बेकार हो जाता था. इस चुनौती को दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर काम शुरू किया. अनेक मंत्रालयों और विभागों को इस काम में लगाया गया.'

सोशल मीडिया पर बाजी मार रही बीजेपी, अभियानों के 25 लाख ट्वीट; छह अरब इम्प्रेशन

मोदी ने कहा कि 'गुजरात के संतुलित विकास के लिए बीते 55 महीनों में सरकार ने उमर गांव से अंबाजी तक आदिवासी भाई-बहनों के लिए कार्य किया. इस क्षेत्र में ऑलवेदर कनेक्टिविटी दी जा चुकी है. यहां पानी की समस्या दूर करने के लिए 2,800 करोड़ रुपये की वॉटर सप्लाई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. पूरे देश में 2014 में मेट्रो का नेटवर्क सिर्फ 250 किलोमीटर था जो आज 650 किलोमीटर तक पहुंचा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 800 किलोमीटर मेट्रो रूट पर काम चल रहा है. उत्तरायन में जैसे लोग छत पर खड़े होकर पतंग उड़ाते हैं, वैसे ही आज छत पर खड़े होकर लोग अपनी मेट्रो का स्वागत कर रहे थे.'

VIDEO : पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो का उद्घाटन किया

उन्होंने कहा कि 'आज का दिन मेरे लिए एक और वजह से खास है. आज मेडीसिटी (Medicity) के विस्तार का सपना, अहमदाबाद के लोगों को सारी स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे देने का सपना पूरा हुआ है. एक साथ चार अस्पतालों का लोकार्पण किया गया है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com