विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और संविधान निर्माताओं विशेष तौर पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं... हमारे संविधान का निर्माण करने वाली महान हस्तियों को श्रद्धांजलि।'
उन्होंने कहा, 'मैं मसौदा समिति (संविधान) के अध्यक्ष डॉ. अंबेडकर को उनके कार्यों के लिए सलाम करता हूं।' भारत के 67वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक राजपथ पर होने वाले समारोह में इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गणतंत्र दिवस, संविधान, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, PM Narendra Modi, Republic Day, Constitution, BR Ambedkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com