प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 17 सितंबर खास दिन है, क्योंकि यह उनका जन्मदिन है. इस मंगलवार को मोदी 69 साल के हो गए. इस मौके पर वह विमान से अपने गृहराज्य गुजरात में पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लिया, जिसका जलस्तर 138.68 मीटर हो गया है. दो साल पहले बने इस बांध का जलस्तर क्षमता के अनुसार पहली बार सबसे ऊंचा हुआ है. प्रधानमंत्री के आगमन के मौके पर समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. इसके अलावा भाजपा भी समूचे सप्ताह 'सेवा सपथ' का आयोजन किया, जिसमें पार्टी प्रमुख अमित शाह सहित प्रत्येक भाजपा सदस्य भाग लिया. इस दौरान सफाई अभियान चलाया जाएगा और जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश के कई नेताओं ने उन्हें ट्विटर के जरिए बधाई दी.
मुझे याद है कि वर्ष 2000 में राजकोट, सुरेंद्रनगर और जामनगर में पानी पहुंचाने के लिए भारत के इतिहास में पहली बार पानी के लिए स्पेशल वॉटर ट्रेन चलानी पड़ी थी. आज जब उन पुराने दिनों को याद करते हैं तो लगता है कि आज गुजरात कितना आगे निकल आया है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
आज एक तरफ सरदार सरोवर बांध है, बिजली उत्पादन के यंत्र हैं तो दूसरी तरफ एकता नर्सरी, बटर-फ्लाई गार्डन जैसी इको-टूरिज्म से जुड़ी सुंदर व्यवस्थाएं हैं. इन सबके बीच सरदार पटेल जी की भव्य प्रतिमा हमें आशीर्वाद देती नजर आ रही है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
किसी समय मुझे फोटोग्राफी का शौक हुआ करता था, बाद में काम की व्यस्तता के कारण सब छूट गया. आज मेरा मन कर रहा था कि अच्छा होता अगर मेरे हाथ में आज कैमरा होता. ऊपर से जो मैं दृश्य देख रहा हूं उसमें आगे जनसागर है और पीछे जल सागर है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया, गुजरात में मां नर्मदा की पूजा कर राष्ट्र की शांति और समृद्धि की कामना की।
- BJP (@BJP4India) September 17, 2019
हर हर नर्मदे! pic.twitter.com/RihrLmG27Y
Birthday greetings to Prime Minister @narendramodi ji
- Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 17, 2019
প্রধানমন্ত্রী নরেন্দ্র মোদিজী কে জন্মদিনের শুভেচ্ছা
Happy birthday to Hon'ble PM Shri @narendramodi ji. We wish him a long and healthy life.
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2019
Greetings and warm wishes to PM Shri @narendramodi on his birthday. He has been instrumental in building and strengthening India's position in the comity of nations. His visionary leadership has helped India in scaling new heights of glory. I pray for his good health & long life.
- Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 16, 2019
हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।
- Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2019
एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूँ।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Sardar Sarovar Dam. pic.twitter.com/aR7hdAakAT
- ANI (@ANI) September 17, 2019
आपके ओजस्वी नेतृत्व में नए भारत की नवाकांक्षाओं से प्रेरित रचनात्मक जन आंदोलनों को देश के नागरिकों ने सहर्ष अंगीकार किया है, हर देशवासी राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ की सफलता के प्रति आशान्वित और प्रतिबद्ध है।
- VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) September 17, 2019
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ। आपके विलक्षण नेतृत्व में देश नए कीर्तिमान हासिल कर प्रगति पथ पर अग्रसर होगा, ऐसी कामना के साथ पुनः आपको मेरी मंगलकामनाएँ।
- Om Birla (@ombirlakota) September 16, 2019
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi visits Khalvani Eco-Tourism site in Kevadiya, Narmada district. pic.twitter.com/gQKVqbhvtO
- ANI (@ANI) September 17, 2019
Delhi: BJP workers led by party MP Manoj Tiwari celebrated Prime Minister Narendra Modi's birthday at India Gate. pic.twitter.com/wfxEh6dJcH
- ANI (@ANI) September 16, 2019
Varanasi:Arvind Singh,a fan of PM Modi offered a gold crown to Lord Hanuman at Sankat Mochan Temple yesterday,ahead of PM's birthday,says,"Ahead of Lok Sabha polls, I took a vow to offer gold crown weighing 1.25 kg to Lord Hanuman if Modi ji formed govt for the second time"(16/9) pic.twitter.com/G6ephry6nC
- ANI UP (@ANINewsUP) September 17, 2019