विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2019

गुजरात के किसानों ने उगाई आलू की खास किस्म, तो अमेरिकी कंपनी ने ठोंका दावा

आलू की एक खास किस्म की खेती करने के आरोप में पेप्सिको इंडिया कंपनी ने गुजरात के कुछ किसानों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है.

गुजरात के किसानों ने उगाई आलू की खास किस्म, तो अमेरिकी कंपनी ने ठोंका दावा
प्रतिकात्मक चित्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किसानों पर पेप्सिको इंडिया ने दर्ज करवाया है मामला
किसानों पर आलू की खास किस्म पैदा करने का आरोप
कंपनी का दावा है कि इस किस्म पर उसका विशेषाधिकार है
नई दिल्ली:

आलू की एक खास किस्म की खेती करने के आरोप में पेप्सिको इंडिया कंपनी ने गुजरात के कुछ किसानों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है. जानकारी के मुताबिक पेप्सिको ने इन किसानों पर आलू के किस्म एफसी-5 की खेती और उसकी बिक्री करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. पेप्सिको इंडिया कंपनी का दावा है कि ‘2016 में उसने आलू के इस किस्म पर देश में विशेष अधिकार हासिल किया था'. दूसरी तरफ, पेप्सिको द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद 190 से अधिक कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को अनुरोध पत्र भेजकर वह कंपनी को किसानों के खिलाफ दर्ज इन ‘गलत' मामलों को वापस लेने का निर्देश दे. 

फ़सल बीमा न मिलने के कारण 3000 किसानों ने वोट ही नहीं किया

कृषि मंत्रालय को भेजे पत्र में 194 कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं. इसमें किसानों के अधिकारों के संरक्षण और उन्हें वित्तीय मदद की मांग की गयी है. पत्र में कहा गया है, ‘‘पादप प्रजनन अधिकारों पर किसानों के खिलाफ चल रहे कानूनी मुकदमे को लेकर तथ्यों तथा अपनी चिंताओं को हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं. इन्हें गुजरात के आलू उपजाने वाले किसानों के खिलाफ पेप्सिको ने दर्ज कराया है जो अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है. कंपनी ने पादप किस्म एवं किसान अधिकार संरक्षण (पीपीवीएफआर) कानून 2001 के तहत किसानों के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है'. (इनपुट-भाषा से भी)     

क्यों ग़ायब हैं किसानों के मुद्दे किसानों के ही देश से...? 

VIDEO: मतदान से ठीक पहले किसानों को मिली दो हजार रुपये की दूसरी किश्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: