विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, एक स्थानीय नागरिक की भी मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, एक स्थानीय नागरिक की भी मौत
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. इसमें एक 16 साल के स्थानीय युवक की भी मौत हो गई है. दो आतंकवादी एक मकान में छुपे थे, सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल जब वहां पहुंचे तो फायरिंग शुरू हो गई. मुठभेड़ के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. पुलिस के मुताबिक- यह युवक उन्हीं प्रदर्शनकारियों के साथ था और वह एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. जब सुरक्षा बल भीड़ को हटाने की कोशिश कर रहे थे तो इस युवक को गोली लगी.

इस मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है. ये दोनों (जहांगीर गनाई और शेर गुजरी) आतंकवादी दक्षिणी कश्मीर के कोल (Koel) इलाके के थे. गनाई पिछले साल पुलिसवालों की हत्या के मामले में शामिल था.

एनकाउंटर के दौरान शेर गुजरी की पत्नी की लाउडस्पीकर के जरिए बात करवाई गई कि वह सरेंडर कर दे, लेकिन उन्होंने पत्नी की बात नहीं सुनी और फायरिंग जारी रखी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया.

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद गांव को चारों ओर से घेर लिया था और गोलीबारी शुरू हो गई थी. पुलिस ने बताया, "शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि तीन से चार आतंकवादी छिपे हुए हैं.

इस इलाके में पिछले चार दिनों में सुरक्षाबलों की यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले पुलवामा के त्राल इलाके में लगभग 24 घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इसमें एक पुलिसवाले को भी शहादत देनी पड़ी और तीन सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए थे.

इसके साथ ही लखनऊ में भी एक एनकाउंटर हुआ है, जिसमें आईएसआईएस से प्रभावित संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को मार दिया गया. यह मुठभेड़ भी 12 घंटे चली थी. इस एनकाउंटर के तार मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन ब्लास्ट से जुड़े हुए हैं. (इनपुट्स IANS से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पुलवामा, लखनऊ एनकाउंटर, आईएसआईएस, Jammu Kashmir, Pulwama, ISIS