यह ख़बर 23 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

नक्शा चीन के साथ दस्तखत वाले एमओयू का हिस्सा नहीं : कांग्रेस के आरोप पर गुजरात सरकार

चीन के साथ गुजरात के कथित एमओयू में अरुणाचल का कथित विवादित क्षेत्र

अहमदाबाद / नई दिल्ली:

शहर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दौरे के वक्त अरुणाचल प्रदेश को एक 'विवादित क्षेत्र' के तौर पर दिखाने वाले एक कथित परचे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की कांग्रेस की मांग के कुछ घंटों बाद गुजरात सरकार ने सोमवार रात कहा कि नक्शा चीन के साथ हस्ताक्षर वाले एमओयू का हिस्सा नहीं है।

जारी बयान में राज्य सरकार ने कहा, 'नक्शा गुआंगडोंग प्रांत और गंआंगझू सिटी की जगहों को दिखाता है। नक्शे को लेकर न तो गुजरात सरकार के किसी अधिकारी ने हस्ताक्षर किए हैं और न ही गुजरात सरकार ने इसकी अनुशंसा की।'

बयान में कहा गया, 'नक्शा जगह और अन्य आंकड़े को दिखाता है जैसे कि भौगोलिक क्षेत्र, आबादी आदि। नक्शा एमओयू का हिस्सा नहीं था।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लगातार चीनी घुसपैठ पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार पर हमला तेज करने के बाद यह स्पष्टीकरण आया है।