विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2019

पर्यटकों की मौत पर बोले गोवा के मंत्री- 'किसी ने सनबर्न फेस्टिवल में शामिल होने के लिए नहीं किया था बाध्य'

सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) उत्सव में तीन पर्यटकों की मौत को लेकर विपक्ष जहां गोवा सरकार पर हमले कर रहा है, वहीं राज्य के संस्कृति मंत्री गोविंद गावडे ने सोमवार को कहा कि किसी ने लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया था.

पर्यटकों की मौत पर बोले गोवा के मंत्री- 'किसी ने सनबर्न फेस्टिवल में शामिल होने के लिए नहीं किया था बाध्य'
गोवा सनबर्न फेस्टिवल में अब तक तीन पर्यटकों की हो चुकी है मौत.
पणजी:

सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) उत्सव में तीन पर्यटकों की मौत को लेकर विपक्ष जहां गोवा सरकार पर हमले कर रहा है, वहीं राज्य के संस्कृति मंत्री गोविंद गावडे ने सोमवार को कहा कि किसी ने लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया था. कांग्रेस ने आरोप लगाए कि कार्यक्रम स्थल पर मादक पदार्थ 'खुलेआम बिक रहे थे' और मांग की कि ईडीएम उत्सव कराए जाने की अनुमति समाप्त की जाए और इसकी जांच की जाए. गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने इन मौत की सीबीआई जांच की मांग की. उत्तर गोवा के वगाटोर समुद्र तट पर आयोजित समारोह में पिछले तीन दिनों में तीन पर्यटकों की मौत हो गई.

राज्य में कार्यक्रम की अनुमति देने के लिए सरकार की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर गावडे ने कहा, 'सरकार युवकों को सनबर्न उत्सव में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं कर रही है. वे खुद वहां जाते हैं. कोई भी वहां जाने के लिए बाध्य नहीं है.' तीन दिवसीय सनबर्न उत्सव रविवार को समाप्त हुआ. पुलिस ने बताया कि आंध्रप्रदेश के दो पर्यटक शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े थे और वहीं वे मूर्च्छित होकर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम कराया गया और मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया, क्योंकि विसरा को फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया. बेंगलुरु के एक अन्य पर्यटक को शुक्रवार की रात कार्यक्रम स्थल पर तकलीफ हुई और अस्पताल ले जाने के कुछ समय के अंदर ही उसकी मौत हो गई. गावडे ने कहा कि उत्सव स्थल पर इतनी भीड़ के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है. मंत्री ने कहा, 'हम किसी को पास नहीं बांट रहे हैं. संगीत प्रेमी वहां जाते हैं और उन्हें जो मन करता है वहां करते हैं.' राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मेरा जहां उजाड़ दिया...; जम्मू कश्मीर में वोटिंग के दिन छलका बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार का दर्द
पर्यटकों की मौत पर बोले गोवा के मंत्री- 'किसी ने सनबर्न फेस्टिवल में शामिल होने के लिए नहीं किया था बाध्य'
दुनिया के लिए 'शांतिदूत' बन रहा भारत, समझिए यूक्रेन और फिलीस्तीन को PM मोदी से क्यों है इतनी उम्मीद
Next Article
दुनिया के लिए 'शांतिदूत' बन रहा भारत, समझिए यूक्रेन और फिलीस्तीन को PM मोदी से क्यों है इतनी उम्मीद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com