नई दिल्ली:
अगस्तावेस्टलैंड सौदे पर हंगामे का असर फ्रांस के साथ हुए रफाल सौदे पर नही पड़़ने जा रहा है। एनडीटीवी इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक बेशक इस सौदे में देरी हो गई है लेकिन बहुत जल्द इसका ऐलान कर दिया जायेगा। संभावना है कि महीने डेढ़ महीने के भीतर यह सौदा आखिरकार हो जाएगा। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि 'हम यूपीए की तुलना में यह सौदा काफी कम लागत में करेंगे और काफी सस्ता भी होगा।'
कुछ सवालों की वजह से देरी
एक अनुमान के मुताबिक करीब आठ अरब यूरो में 36 रफाल लड़ाकू विमान खरीदे जायेंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह सौदा अब एडवांस स्टेज में है और इस पर कानून मंत्रालय ने कुछ सवाल उठाए हैं जिस वजह से देरी हो रही है। यही नहीं सरकार इस सौदे में फ्रांस सरकार से भी गारंटी चाहती है ताकि वह अपनी जिम्मेदारी से न बच सके।
पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस दौरे के वक्त वहां के राष्ट्रपति के साथ 36 रफाल लड़ाकू विमानों के लिए सौदा तय किया था। लेकिन कीमत को लेकर बात न बन पाने की वजह से अब तक इस सौदे को अंतिम रूप नही दिया जा सका है। सरकार को यह भी डर सता रहा है कि यह सौदा तो सीधे फ्रांस सरकार के साथ हुआ है और अगर यह किसी कारणवश नही होता है तो सरकार की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी भद्द पिटेगी जिसे वह कत्तई नही चाहेगी।
कुछ सवालों की वजह से देरी
एक अनुमान के मुताबिक करीब आठ अरब यूरो में 36 रफाल लड़ाकू विमान खरीदे जायेंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह सौदा अब एडवांस स्टेज में है और इस पर कानून मंत्रालय ने कुछ सवाल उठाए हैं जिस वजह से देरी हो रही है। यही नहीं सरकार इस सौदे में फ्रांस सरकार से भी गारंटी चाहती है ताकि वह अपनी जिम्मेदारी से न बच सके।
पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस दौरे के वक्त वहां के राष्ट्रपति के साथ 36 रफाल लड़ाकू विमानों के लिए सौदा तय किया था। लेकिन कीमत को लेकर बात न बन पाने की वजह से अब तक इस सौदे को अंतिम रूप नही दिया जा सका है। सरकार को यह भी डर सता रहा है कि यह सौदा तो सीधे फ्रांस सरकार के साथ हुआ है और अगर यह किसी कारणवश नही होता है तो सरकार की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी भद्द पिटेगी जिसे वह कत्तई नही चाहेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रफाल सौदा, अगस्तावेस्टलैंड घोटाला, फ्रांस सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Rafale Fighter Jets, Agusta Case, France Government, PM Narendra Modi