असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (फाइल फोटो)
गुवाहाटी:
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को कहा कि उनका और ‘स्वीपर’ (सफाईकर्मी) का काम एक जैसा है क्योंकि दोनों समाज को साफ सुथरा करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने राज्य विधानसभा में कहा, ‘मेरे और एक सफाईकर्मी के काम में कोई अंतर नहीं है. सफाईकर्मी झाड़ू से समाज को साफ करते हैं और मेरा काम भी समाज को साफ करना है.’
राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को संपन्न करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जोर प्रणाली को मजबूत करने पर है. सोनोवाल ने कहा, ‘मेरी उपलब्धि यह होगी कि विकास की दिशा में ईमानदारी से काम करने के लिए सभी तबकों को तैयार करूं... यदि हम भ्रष्टाचार का खात्मा नहीं करेंगे, तो योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पाएगा.’ उन्होंने सदन से कहा कि उनके कार्यकाल के प्रथम सात महीनों में कर संग्रह 17 फीसदी तक बढ़ा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को संपन्न करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जोर प्रणाली को मजबूत करने पर है. सोनोवाल ने कहा, ‘मेरी उपलब्धि यह होगी कि विकास की दिशा में ईमानदारी से काम करने के लिए सभी तबकों को तैयार करूं... यदि हम भ्रष्टाचार का खात्मा नहीं करेंगे, तो योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पाएगा.’ उन्होंने सदन से कहा कि उनके कार्यकाल के प्रथम सात महीनों में कर संग्रह 17 फीसदी तक बढ़ा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सर्बानंद सोनोवाल, काजीरंगा, गुवाहाटी, असम, असम के मुख्यमंत्री, सफाईकर्मी, Sarbananda Sonowal, Kaziranga, Guwahati, Assam, Sweeper, Assam Chief Minister