विज्ञापन
This Article is From May 01, 2012

राष्ट्रपति चुनाव : अंसारी विवाद पर शरद से मिलीं सुषमा

राष्ट्रपति चुनाव : अंसारी विवाद पर शरद से मिलीं सुषमा
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव पर उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी और उसकी सहयोगी जेडीयू के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी पर बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने शरद यादव से मिलकर हामिद अंसारी पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने एनडीए के संयोजक शरद यादव से इसी मुद्दे पर बात की है। आडवाणी ने शरद यादव से एनडीए की बैठक बुलाने की अपील की है।

मंगलवार को जेडीयू ने साफ किया था कि या तो बीजेपी हामिद अंसारी पर सुषमा के दिए बयान से खुद को अलग करे या फिर वह राष्ट्रपति चुनाव पर अपनी अलग राह चुन सकती है। इस बीजेपी ने सफाई दी थी कि सुषमा के बयान को गलत अंदाज में पेश किया गया। दरअसल, सुषमा से यह पूछा गया था कि अंसारी की जगह कलाम क्यों उनकी पसंद हैं। इसके जबाव में सुषमा ने कहा था कि कलाम का कद उप−राष्ट्रपति अंसारी से बड़ा है।
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
राष्ट्रपति चुनाव : अंसारी विवाद पर शरद से मिलीं सुषमा
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com