भारतीय नौसेना ( Indian Navy) के लिए आज खुशी का दिन है. भारतीय नौसेना को एक और नई पनडुब्बी ( submarine) मिली है. इस पनडुब्बी का नाम है आईएनएस वेला (INS Vela). इस पनडुब्बी को सरकार की स्वामित्व वाली माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड( MDL) की ओर से बनाया गया है. नौसेना में शामिल होने पर इसका भव्य स्वागत किया गया. इस पर नौसेना के अधिकारियों ने ध्वज फहराया. यह पनडुब्बी समुद्र में दुश्मनों से रक्षा करेगी.
#INSVela commissioned into the #IndianNavy today #25Nov21.#Watch as the naval ensign is hoisted for the first time onboard.#HappyHunting@indiannavy @DDNewslive @airnewsalerts @PBNS_India pic.twitter.com/F7WHrAXNfx
— PRO Defence Mumbai (@DefPROMumbai) November 25, 2021
नौसेना ने अपने बयान में कहा कि सतर्क, बहादुर और विजय को ध्यान में रखते हुए पनडुब्बी अपने काम को अंजाम देगी. चालक को सामने आने वाली चुनौतियों को बहादुरी के साथ सामना करने के लिए प्रेरित करेगी. साथ ही सतर्कता के साथ विजय हासिल करने का संदेश देगी. आईएनएस वेला फ्रांस के नेवल ग्रुप ( Naval Group) के सहयोग से एमडीएल की ओर से बनी चौथी स्कॉर्पीन श्रेणी ( Scorpene-class )की पनडुब्बी है. ये पनडुब्बी भारत के आत्मनिर्भर भारत प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
इसका निर्माण जुलाई 2009 में शुरू हुआ था. पनडुब्बी का नाम मई 2019 में आईएनएस वेला रखा गया था. यह कई तरीके के मशीनों और हथियारों के यह लैश है. नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने इस पनडुब्बी को सेवा में शामिल किया. साथ ही इस पर नौसेना का ध्वज फहराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं