विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2018

अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में चीनी भाषा में लिखी हुई रहस्यमयी वस्तु मिली

अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में भारतीय सीमा से करीब 100 मीटर अंदर एक रहस्यमयी वस्तु मिली है.

अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में चीनी भाषा में लिखी हुई रहस्यमयी वस्तु मिली
रहस्यमयी वस्तु
इटानगर:
अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में भारतीय सीमा से करीब 100 मीटर अंदर एक रहस्यमयी वस्तु मिली है जिस पर चीनी भाषा में कुछ लिखा है. कामले के पुलिस अधीक्षक जॉन पाडा ने बताया कि गत बुधवार को रेपाड़ी गांव में कुछ ग्रामीणों को कपड़े जैसी चीज में लिपटा आंशिक रुप से जला एक सफेद बक्सा नजर आया, जिस पर चीनी भाषा में कुछ लिखा था.

यह बक्सा एक पेड़ पर अटका हुआ था. जब लकड़हारों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी तो पुलिस अधीक्षक, रेंज वन अधिकारी एवं कुछ अन्य अधिकारी 3,642 फुट की ऊंचाई पर स्थित रेपाड़ी गांव पहुंचे. पाडा ने बताया कि बक्से को पेड़ पर पटक कर खोला गया तो उसमें एक काला उपकरण नजर आया. 
chinese drone

इसके निचले हिस्से में शायद एक बैटरी लगी थी जो इसे उड़ने में मदद करती है. उसमें पाउडर जैसा कोई पदार्थ था जो तारों से जुड़ा था. ऐसा लगता है कि यह शायद मौसम संबंधी उपकरण है. पुलिस महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि यह क्या है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com