
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
राष्ट्रद्रोह के आरोप का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (सोमवार) कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘ज्यादा बड़े’ देशभक्त हैं और दावा किया कि जेएनयू मामले में ‘असली देशद्रोहियों’ को गिरफ्तार कर भाजपा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को नाराज नहीं करना चाहती है। ट्विटर पर लगातार कई ट्वीट लिखकर केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
मैं पूछता हूं कि क्यों अब तक उन्होंने उन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया, जिन्होंने देश को तबाह करने के नारे लगाए, इसलिए कि जिन लोगों ने नारे लगाए वह कश्मीर से थे और यदि उन्हें गिरफ्तार किया जाता, तो महबूबा मुफ्ती नाराज हो जातीं। हमारे सैनिक रोजाना सीमा पर शहीद हो रहे हैं और मोदी जी कश्मीर में सरकार बनाने के लिए राष्ट्र-विरोधियों को बचा रहे हैं।
उन्होंने यह बात मुफ्ती मोहम्मद सईद की मृत्यु के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और पीडीपी के बीच चल रही कवायद के बारे में कही। रविवार को हैदराबाद पुलिस ने केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत नौ लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया।
इस प्राथमिकी में इनके अलावा कांग्रेस नेता अजय माकन, आनंद शर्मा, माकपा नेता डी. राजा, जदयू प्रवक्ता के. सी. त्यागी, जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, जेएनयू के छात्र उमर खालिद के नाम भी शामिल हैं। यह प्राथमिकी अधिवक्ता जनार्दन गौड़ की शिकायत पर एक अदालत द्वारा दिए गए आदेश के आधार पर दर्ज की गई है।
मैंने दलितों, पिछड़ों और गरीबों के समर्थन में आवाज उठाई थी। इसलिए मैं उनके (भाजपा) के लिए राष्ट्र-विरोधी हो गया। मेरी आवाज दबाई नहीं जा सकती। मैं उनके लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। केजरीवाल ने दावा किया कि जिन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में भारत-विरोधी नारे लगाए वे कश्मीर से संबद्ध थे। उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से बड़ा देशभक्त हूं।मुझ पर देशद्रोह का मुक़द्दमा किया है। मैं दलितों, ग़रीबों और पिछड़ों के लिए आवाज़ उठाता रहा हूँ, इसलिए इनकी नज़रों में देशद्रोही हूँ(1/5)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 29, 2016
मैं दलितों, ग़रीबों और पिछड़ों के लिए संघर्ष करता रहूँगा। मेरी आवाज़ बंद नहीं कर सकते(2/5)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 29, 2016
मैं पूछता हूं कि क्यों अब तक उन्होंने उन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया, जिन्होंने देश को तबाह करने के नारे लगाए, इसलिए कि जिन लोगों ने नारे लगाए वह कश्मीर से थे और यदि उन्हें गिरफ्तार किया जाता, तो महबूबा मुफ्ती नाराज हो जातीं। हमारे सैनिक रोजाना सीमा पर शहीद हो रहे हैं और मोदी जी कश्मीर में सरकार बनाने के लिए राष्ट्र-विरोधियों को बचा रहे हैं।
मोदी जी से बड़ा देशभक्त हूँ।मैं पूछता हूँ-देश की बर्बादी के नारे लगाने वालों को अभी तक मोदी जी ने गिरफ़्तार क्यों नहीं किया?(3/5)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 29, 2016
उन्होंने यह बात मुफ्ती मोहम्मद सईद की मृत्यु के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और पीडीपी के बीच चल रही कवायद के बारे में कही। रविवार को हैदराबाद पुलिस ने केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत नौ लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया।
क्योंकि नारे लगाने वाले कश्मीर से हैं और उन्हें गिरफ़्तार करने से कश्मीर में महबूबा मुफ़्ती नाराज़ हो जाएंगी(4/5)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 29, 2016
इस प्राथमिकी में इनके अलावा कांग्रेस नेता अजय माकन, आनंद शर्मा, माकपा नेता डी. राजा, जदयू प्रवक्ता के. सी. त्यागी, जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, जेएनयू के छात्र उमर खालिद के नाम भी शामिल हैं। यह प्राथमिकी अधिवक्ता जनार्दन गौड़ की शिकायत पर एक अदालत द्वारा दिए गए आदेश के आधार पर दर्ज की गई है।
हमारे सैनिक रोज़ बॉर्डर पर शहीद हो रहे है। और मोदी जी कश्मीर में सरकार बनाने के लिए देशद्रोही तत्वों को बचा रहे हैं?(5/5)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 29, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं