Mumbai Covid Cases : मुंबई में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, जहां रविवार 922 नए मरीज मिले हैं. मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. एक दिन पहले ही महाराष्ट्र की राजधानी में 757 कोविड केस सामने आए थे. इस हिसाब से पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के केस में 21 फीसदी की बढ़ोतरी अकेले मुंबई में देखने को मिली है. महाराष्ट्र में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 1485 केस सामने आए थे. जबकि कोरोना के कारण 12 मरीजों की मौत हुई थी. मुंबई और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन केस (Maharashtra Omicron) भी काफी तेजी से बढ़े हैं. देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मरीज महाराष्ट्र में ही हैं. जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे पर कर्नाटक है.
महाराष्ट्र में देर रात जमावड़े पर सख्ती, जिम-सिनेमा 50 फीसदी क्षमता से चल सकेंगे
मुंबई में पिछले सात महीने में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 4 जून को मुंबई में 973 कोविड केस दर्ज किए गए थे. यह 202 दिनों बाद सर्वाधिक मामले हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 2 मरीजों की मौतें भी हुई हैं. मुंबई में एक्टिव केस यानी सक्रिय मरीजों की संख्या 4295 पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 34,819 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 2.64 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है.
मुंबई में कोरोना के केस में ये बढ़ोतरी ऐसे वक्त देखी गई है, जब क्रिसमस और नए साल पर सख्त पाबंदियं के बावजूद जुहू चौपाटी जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान तमाम लोग बिना मास्क के नजर आए थे.
मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देर रात होटल-रेस्तरां, बार-क्लब जैसे सार्वजनिक संस्थानों में सख्ती की गई है. जिम और सिनेमाघर 50 फीसदी की क्षमता से ही संचालित होंगे. नए नियमों के तहत इनडोर वेडिंग में अधिकतम 100 लोग जबकि आउटडोर वेडिंग की स्थिति में अधिकतम 250 लोग या कुल क्षमता के 25% (जो भी कम हो) शामिल हो सकेंगे. जिम, स्पा, होटल, थिएटरऔर सिनेमा हाल 50 फीसदी की क्षमता से संचालित हो सकेंगे. जबकि खेल स्पर्धाओं में 25फीसदी की ही इजाजत होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं