VIDEO: अजित पवार का आखिरी इंटरव्यू, हादसे वाले प्लेन में हुआ था शूट

  • 5:11
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2026

कुछ दिनों पहले अजित पवार ने NDTV को एक विशेष इंटरव्यू दिया था. यह बातचीत उसी विमान में रिकॉर्ड की गई थी, जिस विमान में आज हादसा हुआ और जिसमें उनकी मृत्यु हो गई. यह संयोग है कि यह इंटरव्यू किसी भी न्यूज़ चैनल को दिया गया उनका अंतिम इंटरव्यू साबित हुआ. इंटरव्यू के दौरान उनसे राजनीतिक समीकरणों, पार्टी के अंदरूनी फैसलों और आगामी चुनावों पर कई सवाल पूछे गए.

चुनाव और गठबंधन पर खुलकर बोले थे पवार
इंटरव्यू में अजित पवार ने बताया था कि इस चुनाव में कई कार्यकर्ता और संभावित उम्मीदवार चाहते थे कि पार्टी अकेले चुनाव लड़े. उन्होंने माना कि अगर दोनों तरफ से वोटों का बंटवारा न होता, तो कई सीटों पर जीत की संभावना और बेहतर होती. उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले समय में नगर निगम, जिला परिषद और तालुका पंचायत चुनावों पर पार्टी का पूरा ध्यान रहेगा.

अजित पवार ने कहा था, “हमारे कार्यकर्ता और उम्मीदवार चाहते हैं कि हम रणनीतिक तरीके से लड़ें. अगर वोट बंटे नहीं होते, तो नतीजे अलग होते. फिलहाल मैं बजट की तैयारियों में व्यस्त हूं. 23 फरवरी 2026 को बजट पेश करना है.”

दिल्ली में चल रही राजनीतिक चर्चाओं पर भी बोले थे
दिल्ली में चल रही इस चर्चा पर कि राष्ट्रवादी पार्टी NDA की सहयोगी सदस्य बन सकती है, पवार ने कहा था कि इस पर पार्टी के स्तर पर न तो कोई औपचारिक बातचीत हुई है और न ही कोई विचार-विमर्श. सुप्रिया सुले की संभावित भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर भी उन्होंने किसी भी प्रकार का अनुमान लगाने से इनकार कर दिया.

परिवार में तनाव खत्म होने की बात भी कही
इंटरव्यू में परिवार के भीतर के रिश्तों को लेकर भी सवाल हुआ. पवार ने कहा कि पिछले एक साल में परिवार के विभिन्न कार्यक्रमों- बारामती के कार्यक्रम, पारिवारिक समारोहों में सभी साथ नजर आए, और अब कोई तनाव नहीं है. उन्होंने साफ कहा,  “फैमिली में मनमुटाव जैसी कोई बात नहीं रही. परिवार में बातचीत आमतौर पर निजी मुद्दों पर होती है, राजनीति पर नहीं.”

राज्यसभा चुनावों पर अटकलों को किया था खारिज
दिल्ली में चल रही चर्चा कि शरद पवार अप्रैल में राज्यसभा की सदस्यता छोड़ सकते हैं और इसके बाद अजित पवार आगे आ सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा था, “ऐसी कोई बात नहीं हुई है. इस विषय पर कोई चर्चा भी नहीं हुई.”
 

संबंधित वीडियो