मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में COVID-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के आठ नए मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी हाल ही में विदेश से लौटे थे. इस दल में कुल 26 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था लेकिन उनमें से केवल आठ लोग ही जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी ओमिक्रॉन संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है. संक्रमित महिला कनाडा से मंडी आई थीं.
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार, पिछले 45 दिनों के दौरान विदेशों से इंदौर लौटे 26 लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे, उनमें से 8 में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि इन 8 में से 6 पॉजिटिव मरीज पहले ही नेगेटिव हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि शेष 2 (दोनों एसिम्प्टोमेटिक) का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
सूत्रों के अनुसार, इंदौर में 8 ओमिक्रॉन पॉजिटिव रोगियों में से 3 अमेरिका से आए थे जबकि दो-दो तंजानिया और ब्रिटेन से लौटे थे, जबकि एक घाना से लौटा था.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में ओमिक्रॉन Omicron के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 422 थी जो अब मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के आंकड़े जुड़ने के बाद 431 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 108 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से 42 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 मरीज हैं, इनमें से 23 स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक देशभर में कुल 130 ओमिक्रॉन मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. शनिवार को देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 415 मरीज थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं