विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2013

मुकुल संगमा 5 मार्च को लेंगे शपथ

शिलांग: मेघालय में विधानसभा चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ दल के पक्ष में आने के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है।

निवर्तमान मुख्यमंत्री मुकुल संगमा शुक्रवार को राज्यपाल आरएस मूशाहारी से मिले और सरकार गठन का दावा पेश किया। संभावना है कि संगमा पांच मार्च को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे।

संगमा ने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दो विधायक और आठ निर्दलीय विधायक सरकार को बिना शर्त समर्थन देने को तैयार हैं।

इससे पहले, संगमा को कांग्रेस विधासक दल का नेता चुना गया। 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए कांग्रेस 29 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

राज्यपाल के साथ बैठक के बाद संगमा ने संवाददाताओं से कहा, "निर्वाचन आयोग से अधिसूचना जारी होने के बाद संभवत: मंगलवार (पांच मार्च) तक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे पहले मंत्रिमंडल गठन की तैयारी पूरी कर ली जाएगी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mukul Sangma, मुकुल संगमा, कांग्रेस विधायक दल, सीएम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com