विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2022

Covid-19 : MP में 31 जनवरी तक स्कूल बंद, धार्मिक सभाओं पर बैन, लेकिन मकर संक्रांति को मिली छूट

राज्य में 15 से 31 जनवरी तक के लिए कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के सरकारी और निजी स्कूल बंद किए गए हैं. धार्मिक और व्यावसायिक मेलों का आयोजन भी नहीं किया जा सकेगा.

Covid-19 : MP में 31 जनवरी तक स्कूल बंद, धार्मिक सभाओं पर बैन, लेकिन मकर संक्रांति को मिली छूट
समस्त राजनीतिक और धार्मिक रैली पर भी लगाई गई पाबंदी
भोपाल:

कोरोना वायरस (Corona News) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों को 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है. साथ में ही कई ओर तरह की पाबंदियां भी राज्य में लगाई गई हैं. सरकार की ओर से सभी कक्षा के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है और धार्मिक और व्यावसायिक मेले पर भी रोक लगाई गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया कि राज्य में 15 से 31 जनवरी तक के लिए कक्षा 1 से  लेकर 12 वीं तक के सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जा रहे हैं. धार्मिक और व्यावसायिक मेलों का आयोजन भी नहीं किया जा सकेगा. हालांकि मकर संक्रांति को लेकर छूट प्रदान की गई है. मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों पर जाकर स्नान करने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- COVID-19 : WHO की कोरोना के दो नए इलाज को मंजूरी, गठिया की दवा भी है शामिल
 

इन चीजों पर लगाई गई हैं पाबंदी

समस्त राजनीतिक और धार्मिक रैली पर पाबंदी लगाई गई है.

किसी भी तरह की बड़ी सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है.

हॉल में कार्यक्रम रखे जा सकते हैं, लेकिन बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत कम के साथ.

खेल गतिविधियां 50 प्रतिशत के साथ की जा सकती है. इस दौरान जनता को आने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे.

प्री बोर्ड परीक्षाएं जो 20 जनवरी से थीं वो टेक होम एग्जाम के तहत होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com