विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

व्यापमं : हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने खुद को सुनवाई से अलग किया

व्यापमं : हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने खुद को सुनवाई से अलग किया
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय माणिकराव खानविलकर ने यह निर्णय लिया है कि वह व्यापमं से जुड़े मामलों की सुनवाई अब खुद नहीं करेंगे। इस सप्ताह का हाईकोर्ट रोस्टर भी इस बात की पुष्टि करता है। यह रोस्टर जो आज से प्रभावी है, उसके अनुसार व्यापमं से जुड़े मामलों की सुनवाई अब जस्टिस शांतनु केमकर और जस्टिस केके त्रिवेदी की स्पेशल बेंच करेगी।

यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि चीफ जस्टिस ने क्यों खुद को व्यापमं से जुड़े मामलों की सुनवाई से दूर किया। 2014 से चीफ जस्टिस खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच व्यापमं से जु़डे मामलों पर सुनवाई और कार्रवाई को मॉनिटर कर रही है।

इससे पूर्व सीबीआई ने रविवार को व्यापमं मामले में मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) और 37 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इन पर पुलिस अधिकारियों के चयन में कथित अनियमितताओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, चीफ जस्टिस, अजय माणिकराव खानविलकर, व्यापमं, MP High Court, Ajay Manikrao Khanwilkar, Vyapam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com