विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2020

MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कोरोना के संक्रमित से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी
सीएम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कोरोना के संक्रमित से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. सीएम की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. शिवराज सिंह ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन को ट्वीट करके दी. बताते चलें कि इससे पहले अस्पताल में भर्ती होने के बाद दो बार उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था.

जनसंपर्क में सक्रिय रहने वाले मध्यप्रदेश के सीएम सहित चार मंत्री और नौ विधायक कोरोना संक्रमित

बता दें कि करीब 10 दिन पहले वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनका इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल से चल रहा था. शिवराज सिंह अस्पताल से लगातार ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दे रहे थे, साथ ही वह जरूरी काम भी अस्पताल से ही निपटा रहे थे. 

मध्‍य प्रदेश: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कोरोना संक्रमित CM शिवराज सिंह को किया फोन, हालचाल जाने

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. CM ने ट्वीट किया था, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं.' 

Video: क्या मध्य प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग की हुई अनदेखी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com