विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद कांग्रेस आलाकमान ने बनाई समिति

टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद कांग्रेस आलाकमान ने बनाई समिति
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी...
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट वितरण पर घमासान मचा हुआ है लिहाजा पार्टी आलाकमान ने आज तीन सदस्यीय समिति बना दी है, जो उम्मीदवारों का चुनाव करेगी. इस समिति की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा करेंगे जबकि रणदीप सुरजेवाला और माणिक टैगोर इसके सदस्य होंगे.

कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे और शिकायत की थी कि पार्टी में नेताओं के बीवी- बच्चों को टिकट देने की कवायद चल रही है, जिसके बाद राहुल गांधी ने उनको आश्वासन दिया था कि इस पर कार्रवाई करेंगे. इसके बाद सोमवार राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन को तलब भी किया था. यही नहीं मंगलवार को दिल्ली महिला कांग्रेस और दिल्ली युवा कांग्रेस ने भी राहुल गांधी के घर प्रदर्शन करके टिकट वितरण में परिवारवाद की शिकायत की थी.

वैसे आपको बता दें कि दिल्ली में नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो चुका है जबकि कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार भी घोषित नहीं किए हैं. अभी तक माना जा रहा था कांग्रेस की पहली लिस्ट सोमवार से लेकर बुधवार तक कभी भी आ सकती है लेकिन अब 3 सदस्यीय कमेटी के गठन के बाद उम्मीदवारों की पूरी सूची में देरी हो सकती है. विवाद से बचने के लिए दिल्ली कांग्रेस करीब 140 से 150 अविवादित उम्मीदवारों की लिस्ट देर रात जारी कर सकती है, जिसमें मौजूदा पार्षदों के नाम हो सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद कांग्रेस आलाकमान ने बनाई समिति
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com