विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2014

गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे मनोहर पर्रिकर, नए सीएम का ऐलान भी आज

गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे मनोहर पर्रिकर, नए सीएम का ऐलान भी आज
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रक्षा मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। मनोहर पर्रिकर ने एनडीटीवी से कहा है कि वह शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही गोवा के नए सीएम का ऐलान भी इसी दिन होगा। पर्रिकर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में पहुंचेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, गोवा के नए मुख्यमंत्री की रेस में लक्ष्मीकांत पार्सेकर का नाम सबसे आगे है। राजेंद्र आर्लेकर का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आ रहा है।

उधर, रक्षा मंत्री बनाए जाने की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे कहा है कि यदि पेशकश की जाती है तो वह केंद्र में जिम्मेदारी संभाल लें। पार्रिकर ने कहा कि वह जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं।

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा का मुख्यमंत्री, मनोहर पर्रिकर, बीजेपी विधायक दल, लक्ष्मीकांत पार्सेकर, मंत्रिमडल का विस्तार, Goa CM, Laxmikant Parsekar, Manohar Parrikar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com