रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
गोवा के पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर की ओर से लगाए आरोपों पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि इन सवालों का जवाब सुभाष वेलिंगकर से ही पूछना चाहिए. सुभाष वेलिंगकर ने आरोप लगाया था कि उनको हटाए जाने के पीछे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का ही हाथ है और उनके इशारे पर ही यह कार्रवाई हुई है.
वेलिंगकर की ओर से अगले चुनावों में बीजेपी की हार की भविष्यवाणी करने और नई राजनीतिक पार्टी बनाने की चेतावनी देने के बाद उन्हें आरएसएस से निकाल दिया गया था.
दरअसल, सुभाष वेलिंगकर भारतीय भाषा सुरक्षा मंच नामक संगठन के भी प्रमुख हैं, तथा वह राज्य की बीजेपी सरकार की इस बात को लेकर आलोचना करते रहे थे कि सरकार कोंकणी और मराठी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं के स्थान पर अंग्रेज़ी को तरजीह दे रही है.
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने वेलिंगकर की बर्खास्तगी की घोषणा करते हुए कहा था, "उन्हें (वेलिंगकर को) दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है... वह राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त होना चाहते थे, और संघ नेता होने के नाते वह ऐसा नहीं कर सकते..."
इस मुद्दे को 'आरएसएस का अंदरूनी मामला' बताकर टिप्पणी से इंकार करने वाले गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर तथा उनके पूर्ववर्ती व मौजूदा केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर पर सुभाष वेलिंगकर ने आरोप लगाया था कि इन नेताओं ने स्थानीय भाषाओं को स्कूलों में शिक्षा का माध्यम बनाने के बीजेपी द्वारा किए वादे से पलटकर 'जनता से विश्वासघात' किया है.
वेलिंगकर की ओर से अगले चुनावों में बीजेपी की हार की भविष्यवाणी करने और नई राजनीतिक पार्टी बनाने की चेतावनी देने के बाद उन्हें आरएसएस से निकाल दिया गया था.
दरअसल, सुभाष वेलिंगकर भारतीय भाषा सुरक्षा मंच नामक संगठन के भी प्रमुख हैं, तथा वह राज्य की बीजेपी सरकार की इस बात को लेकर आलोचना करते रहे थे कि सरकार कोंकणी और मराठी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं के स्थान पर अंग्रेज़ी को तरजीह दे रही है.
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने वेलिंगकर की बर्खास्तगी की घोषणा करते हुए कहा था, "उन्हें (वेलिंगकर को) दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है... वह राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त होना चाहते थे, और संघ नेता होने के नाते वह ऐसा नहीं कर सकते..."
इस मुद्दे को 'आरएसएस का अंदरूनी मामला' बताकर टिप्पणी से इंकार करने वाले गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर तथा उनके पूर्ववर्ती व मौजूदा केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर पर सुभाष वेलिंगकर ने आरोप लगाया था कि इन नेताओं ने स्थानीय भाषाओं को स्कूलों में शिक्षा का माध्यम बनाने के बीजेपी द्वारा किए वादे से पलटकर 'जनता से विश्वासघात' किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं