मणिपुर:
मणिपुर में आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट को हटाने पर विचार चल रहा है ये कहना है गृह मंत्री पी चिदंबरम का। इस मसले पर पिछले 11 सालों से मणिपुर की इरोम शर्मिला अनशन पर हैं। वो इस एक्ट को हटाने की मांग को लेकर अनशन पर हैं। इस कानून के तहत सेना को ये अधिकार है कि वो सिर्फ शक के आधार पर भी किसी को गोली मार सकती है। इरोम ने प्रधानमंत्री के रवैये पर निराशा जताई। प्रधानमंत्री ने आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट में सुधार का वादा किया था। पिछले 11 साल से अनशन कर रही मणिपुर की इरोम शर्मिला ने अन्ना हजारे के आंदोलन को आर्टिफिशयल यानी बनावटी बताया है। इरोम शर्मिला ने ये बात एनडीटीवी से खास बातचीत में कही है। टीम अन्ना ने उन्हें रामलीला मैदान में भी आने का न्योता दिया था। इरोम शर्मिला मणिपुर से आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट को हटाने की मांग को लेकर अनशन कर रही हैं। इस कानून के तहत सेना को ये अधिकार है कि वो सिर्फ शक के आधार पर भी किसी को गोली मार सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री के रवैये पर भी निराशा जताई है। प्रधानमंत्री ने आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट में सुधार का वादा किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मणिपुर, चिदंबरम, विचार