विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

वो गीता भी पढ़ते थे और पढ़ते थे कुरान, ऐसे थे जनता के राष्ट्रपति कलाम, आज उनकी पुण्यतिथि है

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक ऐसे शख्स थे, जो इंसानियत को सर्वोपरी मानते थे. वो गीता भी पढ़ते थे, कुरान भी पढ़ते थे, गुरुद्वारे भी जाते थे और गिरजाघर भी. देश के वो एक ऐसे राष्ट्रपति थे, जो पूरे देशवासियों को प्रिय थे. जनता के राष्ट्रपति कहलाते थे.

वो गीता भी पढ़ते थे और पढ़ते थे कुरान, ऐसे थे जनता के राष्ट्रपति कलाम, आज उनकी पुण्यतिथि है

APJ Abdul Kalam Death Anniversary: मिसाइलमैन डॉक्टर एपीजे. अब्दुल कलाम को दुनिया से गए आज पूरे सात वर्ष हो गए. वो कलाम, जिन्होंने हमारी आंखों में ढेरों सपने भरे, जिनके शब्द हमारी ज़िन्दगी की नई परिभाषाएं गढ़ते हैं, जिनका हर वाक्य सफलता के रास्ते आसान करता है, वो आज भी हमारी आंखों में बिलकुल वैसे ही बसे हुए हैं. उनके बिना हमने 7 साल गुज़ार दिया, लेकिन वो नौजवानों और बच्चों के रूप में, हमारी वैज्ञानिक उपलब्धियों के रूप में और अतुल्य भारत के बढ़ते क़दमों के रूप में हर वक़्त हमारे साथ रहे हैं. आज भले ही उनके जाने के बाद देश को कई अन्य राष्ट्रपति मिले, मगर कलाम साहब को जनता का राष्ट्रपति कहा जाता था. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें देश के सच्चे राष्ट्रपति के रूप में याद कर रहे हैं.

सुदर्शन पटनायक ने कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि

ट्राइबल आर्मी ने कुछ इस तरह से याद किया

भाजपा सांसद ने एक वीडियो शेयर करके एपीजे को याद किया

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कुछ इस तरह याद किया

आप नेता आतिशी ने कुछ इस तरह से याद किया.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक ऐसे शख्स थे, जो इंसानियत को सर्वोपरी मानते थे. वो गीता भी पढ़ते थे, कुरान भी पढ़ते थे, गुरुद्वारे भी जाते थे और गिरजाघर भी. देश के वो एक ऐसे राष्ट्रपति थे, जो पूरे देशवासियों को प्रिय थे. जनता के राष्ट्रपति कहलाते थे. उनकी सादगी से लोग बहुत ही ज्यादा प्रभावित होते थे. आइए आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर डॉक्टर कलाम द्वारा कही गई कुछ प्रेरणादायक बातों पर नज़र डालते हैं, जिनका जीवन में शामिल होना ही हमारे प्रबुद्ध और सफल होने की इबारत लिख सकता है.

  1. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.
  2. विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए.
  3. सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे.
  4. महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
  5. हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए.

पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम (Abdul Kalam)भले ही हमारे बीच में नहीं हैं, मगर उनकी यादें, हमारे दिलों में हैं. देश के एक सच्चे नागरिक ने दुनिया को सिखाया कि कैसे महान लोग अपने व्यवहार से लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पुलिसवाले ने रास्ते से जा रही लेम्बोर्गिनी को निरिक्षण के लिए रोका, चालान की जगह मांग ली ऐसी चीज, जानकर हैरान रह गए लोग
वो गीता भी पढ़ते थे और पढ़ते थे कुरान, ऐसे थे जनता के राष्ट्रपति कलाम, आज उनकी पुण्यतिथि है
पालतू जानवर की तरह कोबरा को पुचकार रहा था शख्स, अगले ही पल जो हुआ उसे देख लोग बोले- यमराज से दोस्ती है भाई की
Next Article
पालतू जानवर की तरह कोबरा को पुचकार रहा था शख्स, अगले ही पल जो हुआ उसे देख लोग बोले- यमराज से दोस्ती है भाई की
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com