विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2017

मेनका गांधी चाहती हैं सैनिटरी नैपकिन हों 100 फीसदी टैक्‍स फ्री, अरुण जेटली को लिखा पत्र

मेनका गांधी चाहती हैं सैनिटरी नैपकिन हों 100 फीसदी टैक्‍स फ्री, अरुण जेटली को लिखा पत्र
नई दिल्‍ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर पर्यावरण हितैषी एवं जैविक तरीके से नष्ट किए जा सकने वाले सैनिटरी नैपकिनों को 100 फीसदी कर छूट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

लोकसभा सांसद सुष्मिता देव के मेनका गांधी को अपने चेंज.ओआरजी की याचिका पेश किए जाने के कुछ दिन बाद यह पत्र सामने आया है. सुष्मिता ने अपनी याचिका में जीएसटी के मुताबिक सैनिटरी पैड पर कर छूट के लिए कहा था.

जेटली को लिखे अपने पत्र में माना जाता है कि मेनका ने याचिका को मिली भरपूर प्रतिक्रिया का भी जिक्र किया है. चेंज.ओआरजी पर 2.1 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: