विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

दिल्ली : पुलिस कंट्रोल रूम को मिली राष्ट्रपति भवन 'उड़ाने' की धमकी झूठी निकली

दिल्ली : पुलिस कंट्रोल रूम को मिली राष्ट्रपति भवन 'उड़ाने' की धमकी झूठी निकली
नई दिल्ली: सुरक्षा अधिकारियों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोमवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आई एक कॉल में राष्ट्रपति भवन को 'उड़ाने' की धमकी दी गई। हालांकि यह कॉल झूठी निकली।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जब कॉलर का पता लगाया गया तो यह सामने आया कि यह वही व्यक्ति है, जिसने आधे घंटे पहले कंट्रोल रूम में फोन किया था और बम रखने की धमकी दी थी जो झूठी निकली थी।

नियंत्रण कक्ष में शाम करीब छह बजे पहली कॉल आई, जिसमें कॉलर ने शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी का निजी नंबर मांगा था। मना किए जाने पर उसने मांग की कि उसकी सीधे बस्सी से बात कराई जाए। लेकिन जब ऑपरेटर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने बम रखने के बारे में धमकी दी।

डीसीपी (मध्य) परमादित्य ने कहा, 'जिस नंबर से कॉल किया गया वह नंबर मध्य दिल्ली के दरियागंज के पते पर रजिस्टर्ड पाया गया। वहां टीमों को भेजा गया और क्षेत्र के आसपास पूरी जांच की गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला।' इस बीच, पुलिस उस नंबर पर फोन करती रही और करीब एक घंटे बाद एक व्यक्ति ने फोन उठाया और कबूल किया कि उसकी अपनी पत्नी से बहस हुई थी और इसे लेकर वह नाराज था।

कॉलर की अंतिम लोकोशन सागरपुर
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह झूठी कॉल घोषित हुई। कॉलर की अंतिम लोकेशन दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर क्षेत्र में पाई गई और टीमों को उसे पकड़ने के लिए भेजा गया। हालांकि तब तक उस व्यक्ति ने धमकी वाली एक अन्य कॉल कर दी।

कंट्रोल रूम को करीब साढे छह बजे एक और फोन आया, जिसमें राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी दी गई। डीसीपी (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने कहा, 'कॉलर ने राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी दी। पूरी जांच की गई, जिसमें कई घंटे लगे ओर यह कॉल झूठी निकली।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
दिल्ली : पुलिस कंट्रोल रूम को मिली राष्ट्रपति भवन 'उड़ाने' की धमकी झूठी निकली
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Next Article
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com