विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

लॉकडाउन: दूध के डिब्‍बों में शराब की बॉटल्‍स रखकर 'सप्‍लाई' करने वाला पकड़ा गया, तस्‍करी में ASI भी गिरफ्तार

बॉबी अपनी बाइक में दूध के डब्बे लेकर गुरुग्राम से दिल्ली पहुंचा था, उसे साउथ एवेन्यू इलाके में चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका तो उसके दूध के डब्बों के अंदर 7 बोतल शराब बरामद हुई.

लॉकडाउन: दूध के डिब्‍बों में शराब की बॉटल्‍स रखकर 'सप्‍लाई' करने वाला पकड़ा गया, तस्‍करी में ASI भी गिरफ्तार
दूध के डिब्‍बों में शराब की बॉटल्‍स रखकर 'सप्‍लाई' करने वाला पकड़ा गया
नई दिल्ली:

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस की महामारी के कारण पूरा देश 'लॉकडाउन' (Lockdown) का सामना कर रहा है. इस स्थिति में लोगों को आटा, दालृ दूध और सब्‍जी जैसी जरूरी चीजों  को जुटाने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस मौके पर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. लॉकडाउन के चलते शराब की खपत भी बढ़ी है, पुलिस ने दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो लॉकडाउन के बीच दूध के डब्बों में शराब की तस्करी कर रहा था. पकड़े गए आरोपी का नाम बॉबी है जो यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार, बॉबी अपनी बाइक में दूध के डब्बे लेकर गुरुग्राम से दिल्ली पहुंचा था, उसे साउथ एवेन्यू इलाके में चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका तो उसके दूध के डब्बों के अंदर 7 बोतल शराब बरामद हुई. बॉबी ने बताया कि वह यह शराब लेकर ग़ाज़ियाबाद जा रहा था जहां उसे इसकी  सप्लाई करनी थी. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच शराब की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है, ज्‍यादा मुनाफा कमाने के चक्‍कर में कुछ लोग इसकी तस्‍करी के नए-नए तरीके तलाश रहे हैं. इसी के तहत बॉबी दूध के डब्‍बे में रखकर शराब लोग तक पहुंचा रहा था. बॉबी के पास कोई कर्फ्यू पास भी नहीं मिला है.

 इसी तरह रविवार को दिल्ली पुलिस के एक एएसआई जंगजीत सिंह को नांगलोई इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वह अपनी कार में 29 पेटी शराब लेकर हरियाणा से दिल्ली आया था और यहां कई लोगों को बेचने वाला था,जंगजीत रोहतक का रहने वाला है और इन दिनों पश्चिम विहार थाने में तैनात है.

भारत की बात करें तो यहां कोरोनावायरस के प्रभावितों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है, जिनमें से 3,666 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 291 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटों में 693 नए मामले सामने आए हैं, और 32 लोगों की मौत हुई.

वीडियो: कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र सरकार की आक्रामक रणनीति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com