बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार को हुए कथित हमले के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रही लड़ाई और गरमा गई है. मुख्यमंत्री के भतीजे और पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ममता बनर्जी अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं और उनके बाएं पैर में प्लास्टर लगा हुआ है.
अभिषेक बनर्जी ने ममता की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर बीजेपी पर हमला किया और कहा कि 'BJP 2 मई, रविवार को बंगाल के लोगों की ताकत को देखने के लिए तैयार हो जाओ.'
.@BJP4Bengal Brace yourselves to see the power of people of BENGAL on Sunday, May 2nd.
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) March 10, 2021
Get READY!!! pic.twitter.com/dg6bw1TxiU
ममता बनर्जी ने इस घटना को साजिश बताया है. उन्होंने बुधवार की शाम को कहा था कि नंदीग्राम में उनके साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की. उनके मुताबिक, वो अपनी कार में बैठने जा रही थी, तभी चार-पांच लोगों ने उन्हें उनकी कार की ओर धक्का दिया और उनपर दरवाजा बंद कर दिया. उस वक्त उनके पास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था.
बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी थी. कई बीजेपी नेताओं ने यहां तक कहा कि ममता ने नंदीग्राम में हमदर्दी बटोरने के लिए यह किया है.
बंगाल बीजेपी की ओर से एक ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नंदीग्राम में लोगों के बीच का भरोसा खो चुकी हैं. पार्टी ने घटना को स्टंट बताते हुए ट्वीट किया, 'एक भी चश्मदीद गवाह ममता बनर्जी पर 'हमले' का वर्जन नहीं दे पा रहा. नंदीग्राम के लोग उनसे नाराज और गुस्से में हैं कि वो यहां लोगों पर आरोप लगा रही हैं और बदनामी डाल रही हैं.'
Not one eye witness seems to corroborate Mamata Banerjee's ‘attack' version. People of Nandigram are upset and angry at her for blaming them and bringing disrepute.
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) March 11, 2021
Clearly she is nervous about her prospects in Nandigram and has now lost confidence, if any, of the people too... pic.twitter.com/vBFFjbt1UF
वहीं बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बुधवार को कहा था कि ''क्या ये तालिबान है जो उनके काफिले पर हमला हो जाता है. उनके साथ भारी सुरक्षाबल चलता है. उनके पास कौन जा सकता है. चार IPS अफसर उनके सिक्योरिटी इंचार्ज हैं. उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए. हमलावर बाहर नहीं दिखने चाहिए, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. वो सहानुभूति के लिए नाटक कर रही हैं.'
ज़ेड-प्लस सिक्योरिटी में चलने वाली मुख्यमंत्री पर इस हमले को लेकर चुनाव आयोग ने शुक्रवार तक बंगाल प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है. यह घटना तब हुई है, जब चुनाव आयोग नए एक दिन पहले ही बंगाल पुलिस के डायरेक्टर जनरल को बदला है. 1987 बैच के आईपीएस अफसर पी नीरजनयन को बंगाल का नया पुलिस चीफ बनाया गया है. बीजेपी ने कुछ वक्त पहले यहां पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के काफिले पर हमले सहित राज्य में हिंसा की घटना पर आरोप लगाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं