विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

घायल हुईं ममता बनर्जी को 'पैर, कंधे और गले में' लगी चोट, 2 दिनों के लिए अस्पताल में ही रहेंगी

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उनकी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके पैर में प्लास्टर लगा दिख रहा है. बनर्जी ने ममता की तस्वीर शेयर कर कहा कि 'BJP 2 मई, रविवार को बंगाल के लोगों की ताकत को देखने के लिए तैयार हो जाओ.'

ममता बनर्जी पर कथित तौर पर नंदीग्राम में बुधवार को हमला हुआ था.

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को ट्वविटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बाएं पैर में लगे प्लास्टर के साथ नजर आ रही हैं. ममता पर कथित रूप से नंदीग्राम में हमला हुआ था. वो यहां इस महीने होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र डालने गई थीं.

तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने ममता की तस्वीर शेयर कर बीजेपी पर हमला किया और कहा कि 'BJP 2 मई, रविवार को बंगाल के लोगों की ताकत को देखने के लिए तैयार हो जाओ.' बीजेपी ने यहां पर पिछले कुछ महीनों में उग्र तरीके से अपनी कैंपेनिंग तेज की है.

ममता बनर्जी ने बुधवार की शाम को कहा था कि नंदीग्राम में उनके साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की. उनके मुताबिक, वो अपनी कार में बैठने जा रही थी, तभी चार-पांच लोगों ने उन्हें उनकी कार की ओर धक्का दिया और उनपर दरवाजा बंद कर दिया. उस वक्त उनके पास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था.

ममता घटना से प्रभावित नजर आ रही थीं और उन्होने पैर की ओर इशारा कर कहा कि 'देखो कैसी सूजन आ गई है'. क्या हमला सुनियोजित था, पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'बिल्कुल यह साजिश है. उस वक्त मेरे आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं था.' मुख्यमंत्री नामांकन पत्र डालने के बाद नंदीग्राम में ही रुकने वाली थीं, लेकिन घटना के बाद उन्हें तुरंत 130 किमी दूर कोलकाता के एक अस्पताल में लाया गया.

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर हमला, किसी ने की निंदा तो किसी ने बताया 'ड्रामा'

SSKM अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि उनके पैर, कंधे और गले में चोट आई है और उन्हें पेनकिलर दवाएं दी गई हैं. न्यूज एजेंसी ANI से एक डॉक्टर, एम बंदोपाध्याय ने कहा कि 'प्रारंभिक परीक्षण में ऐसा सामने आया है कि उनकी बाईं एड़ी और पैर की हड्डियों में चोट आई है और दाएं कंधे, बाजू और गले पर चोटें आई हैं. मुख्यमंत्री जी ने सीने में दर्द और सासं लेने में तकलीफ की शिकायत भी की है. उन्हें 48 घंटों के लिए निगरानी में रखा गया है.'

जानकारी है कि ममता बनर्जी का रात में बाएं पैर का एक्स-रे और न्यूरोलॉजिकल टेस्ट वगैरह किया गया है. रात में उन्हें MRI के लिए SSKM के बांगूर इंस्टीट्यूट ऑप न्यूरोसाइंसेज़ ले जाया गया था. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें निचली मांसपेशियों में चोट आई है, जिससे वहां सूजन और दर्द है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com