विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2021

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर हमला, किसी ने की निंदा तो किसी ने बताया 'ड्रामा'

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम में धक्‍का दिए जाने से चोटिल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर हमला, किसी ने की निंदा तो किसी ने बताया 'ड्रामा'
ममता बनर्जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नंदीग्राम:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम में धक्‍का दिए जाने से चोटिल हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार, उनके पैर और पीठ में चोट आई है. घटना के बाद उन्होंने कोलकाता ले जाया गया, जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है. इस मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है. ममता पर हमले की कई नेताओं ने निंदा की है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत कई नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'मैं गुंडों द्वारा ममता बनर्जी जी पर इस कायरतापूर्ण और नीच हमले की निंदा करता हूं. यह भी गौर करने काबिल है कि पश्चिम बंगाल पुलिस का नियंत्रण अब चुनाव आयोग के पास है, जिसे बीजेपी निर्देश देता है. पूरा देश जानता है कि जो लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं, वे लोग एक हारी हुई लड़ाई में किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. मैं ममता जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. जो भी लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए.'

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मैं ममता दीदी पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जो भी हमले के जिम्मेदार हों, उन्हें फौरन गिरफ्तार कर सजा दी जानी चाहिए. मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'

कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी ने ममता बनर्जी के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस हमले के पीछे हों, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

''चार-पांच लोगों ने धक्‍का दिया'' : घायल हुई ममता बनर्जी, कोलकाता के अस्‍पताल ले जाया गया

वहीं बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने इसे ममता बनर्जी का ड्रामा करार दिया है. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह सहानुभूति के लिए ड्रामा कर रही हैं. अर्जुन सिंह ने कहा, 'क्या ये तालिबान है जो उनके काफिले पर हमला हो जाता है. उनके साथ भारी सुरक्षाबल चलता है. उनके पास कौन जा सकता है. चार IPS अफसर उनके सिक्योरिटी इंचार्ज हैं. उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए. हमलावर बाहर नहीं दिखने चाहिए, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. वो सहानुभूति के लिए नाटक कर रही हैं.'

VIDEO: ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमला, दावा किया किसी ने उन्हें धक्का दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com