
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दागी मंत्रियों को लेकर सदन को गुमराह करने का आरोप
विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा विपक्ष
नेता विपक्ष ने कहा, फडणवीस सदन में झूठ बोल रहे हैं
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे-पाटिल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस सदन में झूठ बोल रहे हैं। दागी मंत्रियों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस के दिए तथ्य गलत हैं। इसके खिलाफ विपक्ष विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी।
महाराष्ट्र की बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार के दर्जनभर मंत्रियों का दामन दागदार हो चुका है। विधानमंडल के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर बहस चली जिसका जवाब मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिया। अपने जवाब में उन्होंने खुद की मंत्रिपरिषद के दागदार मंत्रियों का बचाव किया। मुख्यमंत्री फडणवीस के इस जवाब से संतुष्ट न होकर विधान परिषद का कामकाज दो दिन ठप पड़ा रहा। अब विपक्ष अपने आंदोलन की धार और तेज करने वाला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विपक्ष के निशाने पर, दागी मंत्रियों को बचाने का आरोप, Maharashtra, CM Devendra Fadanvis, Target Of Opposition, Tainted Ministers Defending