
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अकोला के पशु चिकित्सा अस्पताल में बचाने की कोशिश नाकाम
जांच में पता चला कि कई दिनों से भूखा था तेंदुआ
वाशिम जिले के मालेगांव में लोगों को मिला था असहाय तेंदुआ

अकोला के डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सकों ने लगभग चार घंटे तक उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए। इलाके के वन अधिकारी राम खोपड़े ने बताया कवरधरी के शिवार क्षेत्र से हम उसे लेकर आए। पीकेवी के डॉक्टरों ने बहुत मेहनत की लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

डॉक्टरों की जांच में पता लगा कि तेंदुआ कई दिनों से भूखा था। खून की जांच में उसके ट्रिपॅनसोमियासिस से ग्रसित होने की बात भी सामने आई। डॉक्टरों ने फौरन ड्रिप चढ़ाना शुरू किया। दो बोतल सलाईन चढ़ने के बाद उसने कुछ हरकत की लेकिन बाद में दम तोड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्, वाशिम, मालेगांव, भूख से तेंदुए का मौत, Maharashtra, Washim, Malegaon, Akola, Leopard Died