महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने गुरुवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार इस महीने के अंत तक सामूहिक स्तर पर COVID-19 टीकाकरण करने के लिए अपनी अनुमति देता है, तो पहले दौर में राज्य में लगभग तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह बात कही. स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से देश के हर नागरिक को निशुल्क वैक्सीन देने का भी आग्रह किया.
उन्होंने कहा, 'अगर केंद्र सरकार दिसंबर अंत तक सामूहिक स्तर पर वैक्सीन लगाने की मंजूरी देती है तो महाराष्ट्र सरकार बड़े स्तर पर जनवरी से इसकी प्रक्रिया शुरू कर देगा. हमारी तैयारियां जारी हैं, जिसमें तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है.'
जल-बिजली विभाग के कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर, पहले दी जाएगी कोरोना वैक्सीन : सत्येंद्र जैन
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा व्यक्तिगत मानना है कि अगर हम सभी मेडिकल स्टाफ, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 50 की उम्र के पार और गंभीर रूप से वायरस की चपेट में आए लोगों को गिने तो राज्य में इनकी संख्या करीब तीन करोड़ होगी. इन लोगों को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी.'
बताते चलें कि महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,880 नए मामले सामने आए थे, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 18,84,773 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. वायरस से 65 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 48,499 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि दिन के समय 4,358 रोगियों को छुट्टी मिली, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17,74,255 हो गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 1,19,33,956 जांच हुई है. महाराष्ट्र में वर्तमान में 60,905 मरीजों का उपचार चल रहा है.
VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं