स्वतंत्रता दिवस पर आज मुंबई सहित महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया में कई और रियायतें दी गई हैं. महीनों से बंद लोकल से लेकर मॉल उन लोगों के लिए खोले जा रहे हैं जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज़ ले लिए हैं. महीनों से बंद मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल उन लोगों के लिए दोबारा शुरू की गई है, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज़ ले लिए हैं और उन्हें दूसरा डोज़ लिए 14 दिन का समय बीत चुका है.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा, संसद में उचित बहस न होना खेदजनक
डोम्बिवली में रहने वाले पॉलीसी एजेंट प्रकाश जोशी ने कहा कि जब ट्रेन बंद थी, तब हमें कभी बस, बाइक या कार से लोगों के घर जाना पड़ता था. अगर हम सर्विस नहीं देते तो हमारा काम ठप हो जाता. ट्रेन से 1 घंटा लगता है. बस में 2 से 3 घंटा लगता था.
अनलॉक में आज हुई रियायतों की घोषणा के तहत होटल, रेस्टोरेंट 50 फीसदी की क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं. शादियों में 200 लोग जा सकते हैं. हॉल में होने वाली शादियों में 50 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिम, योगा सेंटर, सलून, पार्लर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं. मॉल भी आम आदमी के लिए खोले जा चुके हैं. दोनों डोज़ लेकर 14 दिन का समय बिता चुके लोग मॉल में जा सकते हैं. मॉल में इसके लिए कई तैयारियां भी की गई हैं.
8 साल से हर बार नई पगड़ी पहन तिरंगा फहराते रहे हैं PM मोदी, जानिए- इस बार कहां की थी पगड़ी?
इन रियायतों को तब दिया जा रहा है जब महाराष्ट्र में 66 डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. डेल्टा वैरिएंट की चपेट में आए 5 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में सरकार इन रियायतों के साथ ही संक्रमण को कैसे रोकती है, यह देखना अहम होगा.
महाराष्ट्र में खुल गए मॉल, दोनों डोज वैक्सीन लेने वालों को ही प्रवेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं