विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2021

मध्‍य प्रदेश : शोकॉज नोटिस पाने वाले IAS का DGP को खत, 'धमकी भरा फोन आया, सुरक्षा मुहैया कराई जाए'

डीजीपी को दी शिकायत में जांगिड़ ने लिखा है, 'रात करीब 11.50 बजे उनके पास एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि यदि अपना और परिवार का भला चाहते हो तो छह माह की छुट्टी पर चले जाओ.'

मध्‍य प्रदेश : शोकॉज नोटिस पाने वाले IAS का DGP को खत, 'धमकी भरा फोन आया, सुरक्षा मुहैया कराई जाए'
IAS अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ ने सुरक्षा मुहैया कराने के लिए डीजीपी को लेटर लिखा है
भोपाल:

मध्‍य प्रदेश सरकार के कारण बताओ नोटिस का सामना कर रहे 2014 बैच के IAS अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) ने दावा किया है कि एक अज्ञात शख्‍स ने सिंग्‍नल App पर उन्‍हें धमकी दी है. उन्‍होंने राज्‍य के डीजीपी विवेक जौहरी से निजी सुरक्षा अधिकारी उपलब्‍ध कराए जाने की मांग की है. गौरतलब है कि रिकॉर्डेड टेलीफोन बातचीत और सिग्‍नल पर IAS ऑफिसर्स के ग्रुप पर चैट लीक करने के मामले में जांगिड़ को  नोटिस जारी किया गया था. 

"कांग्रेस के पतन के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार" : असम में पार्टी छोड़ने वाले विधायक का लीडरशिप को संदेश

डीजीपी को दी शिकायत में जांगिड़ ने लिखा, 'रात करीब 11.50 बजे उनके पास एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि यदि अपना और परिवार का भला चाहते हो तो छह माह की छुट्टी पर चले जाओ.' आईएएस अधिकारी ने लिखा, 'व्‍यापमं मामले मे व्हिसिल ब्‍लोअर की तरह मैं अपने और परिवार के लिए खतरा महसूस कर रहा हूं, कृपया मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए. ' 

'केजरीवाल के साथ जुड़ना बड़ी भूल थी' : AAP के तीन पूर्व नेताओं की पार्टी का कांग्रेस में विलय

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 2014 बैच के एमपी कैडर के लोकेश का 54 महीनों में 9 बार तबादला हुआ यानी लगभग हर 6 महीने में एक बार, अब उन्होंने अपने बीमार दादा और विधवा मां की देखभाल के लिए गृह राज्य महाराष्ट्र में तीन साल की प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया है.हालांकि, सोशल मीडिया में आईएएस अधिकारियों के ग्रुप में किए गए उनके जो पोस्ट लीक हुए हैं वो कुछ और ही कहानी कहते हैं. उनकी लीक पोस्ट 54 महीनों में नौ पोस्टिंग के बारे में उनका दर्द बयां करती हैं, बावजूद इसके कि वे मैदान में लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. उनके लीक पोस्ट अधिकारियों के बीच बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को सहन करने में उनकी असमर्थता को भी जिम्मेदार ठहराते हैं, जिसके कारण उनका बार-बार स्थानांतरण हुआ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com