मध्य प्रदेश के कटनी में भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता को सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में बर्थडे की पार्टी के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए स्थानीय प्रशासन को 10 हजार रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. अधिकारियों ने कटनी जिले के भाजयुमो अध्यक्ष मृदुल द्विवेदी के समर्थकों को एक सप्ताह के लिए घर से अलग रहने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि वे निर्देशों का पालन करने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
MP | While taking action on the viral video, a penalty of Rs10,000 has been imposed on BJP Yuva Morcha district president Mridul Dwivedi for flouting #COVID19 norms. People present in the video have been instructed to stay in home isolation for 7 days: Katni's Tehsildar pic.twitter.com/cnqYzEyARB
— ANI (@ANI) June 13, 2021
हालांकि अधिकारियों ने द्विवेदी के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई नहीं की, क्योंकि द्विवेदी ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया और इस कृत्य को नहीं दोहराने का आश्वासन दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में द्विवेदी को शनिवार को शहर में हुनमान मंदिर के पास अपने समर्थकों की मौजूदगी में जन्मदिन मनाते और केक काटते हुए देखा जा सकता है. वायरल हुए वीडियो में सभी लोग बिना मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच, कटनी शहर के तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि जन्मदिन की इस पार्टी के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. उन्होंने कहा कि जुर्माने की राशि को सामाजिक भलाई के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी को दे दिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं