कोरोना महामारी के दौरान मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला को मास्क नहीं पहनने पर पुलिसकर्मियों के एक समूह ने पीटा और सड़क पर बुरी तरह से घसीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोरोना प्रतिबंधों के बीच यह महिला अपनी बेटी के साथ किराने का सामना खरीदने के लिए गई थी, इसी दौरान यह घटना हुई. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए विजुअल में दो पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को पीटते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान अपने को बचाने के प्रयास में वह कई बार सड़क पर गिर जाती है.
सागर में एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, महिला अपनी बेटी के साथ बाहर निकली थी, मास्क नहीं पहना था बेटी ने भी मुंह पर सिर्फ स्कॉर्फ बांध रखा था। इस बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांधी चौक के पास उसे पकड़ लिया @ndtvindia @ndtv @manishndtv @alok_pandey @GargiRawat pic.twitter.com/rKwichtrpd
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 19, 2021
MP: कोरोना कर्फ्यू में घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने दी 'मेंढक कूद' की सजा,
एक महिला पुलिस अधिकारी इसे अपने आधिकारिक वाहन में ले जाने का प्रयास कर रही है लेकिन महिला ने इसमें जाने से इनकार कर दिया जबकि महिला की बेटी भी उसे खींचती नजर आ रही है. महिला को ले जाने में नाकाम रहने पर पुलिस ऑफिसर उसे बाल से खींचता है जबकि वह सड़क पर चिल्लाती दिख रही है. यह पहली बार नहीं है जब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के दौरान पुलिस आधिकारियों की ओर से लोगों को पीटने का वीडियो सामने आया है. इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में भी 6 अप्रैल को घटना सामने आई थी जब कथित तौर पर मास्क को ठीक तरीके से न पहनने के लिए एक शख्स को दो पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह से पीटा था. देश के कुछ अन्य राज्यों से भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं