मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जयाराेग्य अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के थर्ड फ्लाेर पर शनिवार की दाेपहर भीषण आग लग गई, आग आईसीयू में लगी जहां पर काेराेना के करीब दस मरीज भी भर्ती हैं. पहले अस्पताल प्रबंधन ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग बेकाबू हाेने लगी ताे दमकल अमले काे सूचना दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एसएन अयंगर एवं जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ भी माैके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन का कहना है कि हादसे में दो मरीज मामूली रूप से झुलस गए.
इंदौर के अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा पुलिस थाने में मिला, नवजात को देखकर भावुक हो उठी मां
एक अन्य खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर में अस्पताल में कुछ दिन पहले "चोरी" हुआ बच्चा शुक्रवार को थाने के गेट पर मिला. हैरान करने वाले घटनाक्रम में शुक्रवार सुबह यहां एक थाने के परिसर में नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला.
परिजनों ने इस नवजात की पहचान उस बच्चे के रूप में की है जिसे नर्स के भेष में आई अज्ञात महिला ने एक सरकारी अस्पताल से पांच दिन पहले चुराया था. संयोगितागंज थाने के प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने कहा, "सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि शुक्रवार सुबह सात बजे के आस-पास एक महिला नवजात बच्चे को हमारे थाने के परिसर में जमीन पर रखकर बाहर निकल रही है."
(इनपुट एजेंसी भाषा से भी )
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं