जोधपुर:
भंवरी देवी अपहरण मामले में राजस्थान के पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा ने भंवरी से अपने रिश्तों की बात कबूली है। सीबीआई की पूछताछ में मदरेणा ने माना कि भंवरी के साथ उनके नज़दीकी रिश्ते थे। पहले मदेरणा ने इनकार किया था लेकिन जब गवाहों को सामने लाया गया तो मदेरणा को कबूलना पड़ा। ये गवाह भंवरी देवी के परिचित हैं और इन सभी को भंवरी देवी ने वो अश्लील सीडी दिखाई थी। भंवरी देवी अपहरण मामले में राजस्थान के पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा से गुरुवार को सीबीआई ने जोधपुर में पूछताछ की। मदेरणा से पूछताछ भंवरी देवी केस की जांच कर रही सीबीआई ने की। मदेरणा ने भंवरी देवी से रिश्तों की बात मानी। गौरतलब है कि मदेरणा पर भंवरी देवी के अपहरण की साज़िश रचने का आरोप लग रहा है। इन आरोपों के बीच महिपाल मदेरणा को राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल से 16 अक्टूबर को मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया था। सीबीआई ने इस मामले में मदेरणा की पेशी के लिए समन भेजा था लेकिन मदेरणा ने खराब सेहत का हवाला देकर पेशी बचते रहे।