विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2013

लोकायुक्त विवाद : उच्चतम न्यायालय में एक और याचिका दायर करेगी गुजरात सरकार

लोकायुक्त विवाद : उच्चतम न्यायालय में एक और याचिका दायर करेगी गुजरात सरकार
अहमदाबाद: गुजरात के लोकायुक्त पद पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) आरए मेहता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली अपनी पुनर्विचार याचिका खारिज हो जाने के बाद गुजरात सरकार ने शीर्ष न्यायालय में अब एक ‘उपचारात्मक याचिका’ (क्यूरेटिव पिटीशन) दायर करने का फैसला किया है।

गुजरात सरकार के प्रवक्ता और वित्तमंत्री नितिन पटेल ने बताया, ‘‘उच्चतम न्यायालय द्वारा पुनर्विचार याचिका खारिज करने के आदेश को चुनौती देने के लिए सोमवार को हम उपचारात्मक याचिका दायर करेंगे। कानूनी विकल्प के तौर पर यह अब भी हमारे पास बचा है।’’

पटेल ने कहा, ‘‘हमें आज शाम करीब पांच बजे फैसले की प्रति मिली और कानूनी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद हम उपचारात्मक याचिका दायर करने जा रहे हैं।’’ गौरतलब है कि गुरुवार को न्यायमूर्ति बीएस चौहान और न्यायमूर्ति एफएम इब्राहीम कलीफुल्ला की पीठ ने गुजरात सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी।

इस बीच, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और गुजरात परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष केशुभाई पटेल ने उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज किए जाने का स्वागत किया है।

केशुभाई ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पहले गुजरात उच्च न्यायालय के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जिसने उच्च न्यायालय के निर्णय को बरकरार रखा, फिर राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय को चुनौती देते हुए पुनर्विचार याचिका दायर की और अब उसे भी खारिज कर दिया गया। राज्य सरकार अपने भ्रष्टाचार को छुपाना चाहती है और इसलिए वह पिछले नौ साल से लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे को लटकाती रही है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
लोकायुक्त विवाद : उच्चतम न्यायालय में एक और याचिका दायर करेगी गुजरात सरकार
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com