विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2022

चालनुमा घर, जहां छोटी लता का बचपन बीता; इंदौर की ये गलियां उन यादों की हैं गवाह

सात साल की उम्र तक वे इंदौर में इसी घर में रहीं. इसके बाद उनका परिवार महाराष्ट्र चला गया.

चालनुमा घर, जहां छोटी लता का बचपन बीता;  इंदौर की ये गलियां उन यादों की हैं गवाह
लता मंगेशकर के निधन पर स्थानीय लोगों ने दी श्रद्धांजलि
इंदौर:

बचपन से ही सुरों से प्यार करने वाली लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar) का इंदौर से गहरा नाता रहा है. लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर के सिख मोहल्ले में हुआ था. जैसे ही उनके निधन की खबर मोहल्ले के लोगों को पता चली, मोहल्लेवासी गमगीन हो गए. स्थानीय निवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहां के रहने वाले मनीष गोयल ने शोक जताते हुए बताया कि लता जी के निधन से लोगों में शोक है. यह एक अपूरणीय क्षति है.

d4cu4dd

वे इंदौर की ही गलियों में अपना बचपन बिता चुकी हैं और जब भी किसी इंदौरी से मिलती थीं, तो इंदौर का हालचाल जरूर जानती थीं. जिस चालनुमा घर में लता जी पैदा हुई थीं, वह उस समय वाघ साहब के बाड़े के रूप में जाना जाता था. 

saqqm8lo

लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक,आधा झुका रहेगा राष्ट्रध्वज, जानें- क्या होता है राजकीय शोक?

सात साल की उम्र तक वे इंदौर में इसी घर में रहीं. इसके बाद उनका परिवार महाराष्ट्र चला गया. उनके जाने के बाद उनके घर को एक मुस्लिम परिवार ने खरीदा लिया और कुछ साल बाद यहां रहने के बाद इसे बलवंत सिंह को बेच कर चला गया.  बलवंत सिंह के बाद इसे नितिन मेहता के परिवार ने खरीदा. उन्होंने शोरूम के एक हिस्से में लताजी का म्यूरल भी बनवाया है. भले ही लता जी इंदौर से चली गईं हो, लेकिन इंदौर हमेशा उनके दिल में रहा.

दिल छू लेगा Lata Mangeshkar का संघर्ष, जब सिर्फ चाय बिस्कुट खाकर ही गुजार लेती थीं पूरा दिन

वे इंदौर और यहां की गलियों में बिताए अपने बचपन को कभी नहीं भूलीं. जब भी इंदौर के किसी व्यक्ति से मिलती, तो खुश होकर पूछती थीं कि सराफा तसाच आहे का?   स्वर कोकिला लता मंगेशकर 28 दिन अस्पताल में भर्ती रहीं. उन्होंने रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 92 वर्ष की थीं. 

ये भी देखें-"बड़ी शख्सियत, बड़ी कलाकार, बातों में भी बेहद मधुर होती थी आवाज": लता दीदी पर हेमा मालिनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: