विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

देश के संगीत जगत की सबसे बड़ी हस्तियों में शुमार और आठ दशकों तक अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाली महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम को दादर इलाके के शिवाजी पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि देने वाली राजनीति और मनोरंजन उद्योग से जुड़ी हस्तियों में शामिल थे. मोदी पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम स्थल से रवाना हुए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से भी शिवाजी पार्क में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई. लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने नम आंखों से उन्हें मुखाग्नि दी. लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 92 वर्ष की थीं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे समेत कई लोग इस मौके पर मौजूद थे. मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित की और पार्थिव शरीर को नमन किया. उन्होंने मंगेशकर परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. वह अंतिम संस्कार से पहले कार्यक्रम स्थल से चले गए. इससे पहले राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए दक्षिण मुंबई में उनके आवास से शिवाजी पार्क ले जाया गया. अंतिम संस्कार से ठीक पहले, राष्ट्रीय ध्वज को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. सुर साम्राज्ञी अपनी अंतिम यात्रा पर निकली तो बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन करने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े.

Here are the all updates on Lata Mangeshkar's Death :

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
देश के संगीत जगत की सबसे बड़ी हस्तियों में शुमार और आठ दशकों तक अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाली महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम को दादर इलाके के शिवाजी पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि देने वाली राजनीति और मनोरंजन उद्योग से जुड़ी हस्तियों में शामिल थे.
मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार, PM मोदी भी मौजूद
देश की मशहूर गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार जा रहा है. उनका पार्थिव शरीर तिरंगे से लपेटा गया और सशत्र सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी.
लता मंगेशकर का निधन, महाराष्ट्र में सोमवार को एक दिन के राजकीय शोक, सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
महाराष्ट्र सरकार ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके सम्मान में सोमवार को एक दिन के राजकीय शोक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. 92 वर्षीय लता मंगेशकर का निधन रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में एक दिन के राजकीय शोक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है.

लता मंगेशकर अपनी मधुर आवाज से हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी: नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए रविवार को कहा कि वह अपने मधुर आवाज से लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी. मंगेशकर का सुबह आठ बजकर 12 मिनट पर मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया.
वीडियो : 'वे हमारे साथ हमेशा रहेंगी' : लता मंगेशकर के निधन पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख
वीडियो : लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन
लता मंगेशकर को श्रदांजलि देने मुंबई जाएंगे PM मोदी
उनकी आवाज, आकर्षण और संगीत पीढ़ियों तक कायम रहेगा : गौतम अडाणी
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि उनकी आवाज, आकर्षण और संगीत पीढ़ियों तक कायम रहेगा.
मुंबई : गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेता अनुपम खेर लता मंगेशकर के पेडर रोड स्थित प्रभु कुंज आवास पहुंचे
लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को दक्षिण मुंबई के पेडर रोड स्थित उनके प्रभु कुंज आवास लाया गया.
शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
वीडियो : लता मंगेशकर को याद करते हुए रो पड़े गीतकार संतोष आनंद
स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद: सीएम योगी
अभिनेता सोनू सूद ने निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया
लता दीदी का संघर्षमय जीवन सदा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा : सोनिया गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है. उनके शोक संदेश को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है- "स्वर कोकिला लता जी की मधुर आवाज़ आज मौन होने पर स्तब्ध हूं. एक युग का अंत हो गया. दिल छू लेने वाली आवाज़, राष्ट्र प्रेम के गीत और लता दीदी का संघर्षमय जीवन सदा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा. उनकी अंतिम यात्रा में नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि. "
निधन पर प्रियंका गांधी वाद्रा ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी ट्विटर पर मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारतीय कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने लिखा, ''भारतीय संगीत की बगिया में सुरों को चुन-चुनकर सजाने वाली सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार मिला. उनके निधन से भारतीय कला जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर लता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें .
यह संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति : जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है, 'हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली स्वरकोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हृदय विदारक है. यह संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दें. लता दीदी के परिजनों और विश्वभर में फैले करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ॐ शांति.

उनकी सुरीली आवाज अमर है : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं. उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी.'

वह हमेशा अपने संगीत के जरिए हमारे साथ रहेंगी : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर का निधन भारतीय संगीत के एक स्वर्ण युग का अंत है, जिसने दुनिया पर राज किया. वह बहुत अच्छी इंसान और विश्वस्तरीय गायिका थीं. वह हमेशा अपने संगीत के जरिए हमारे साथ रहेंगी. मेरी श्रद्धांजलि. ओम शांति.

महापुरुष अमर रहते हैं : फराह खान
देश उन्हें याद करेगा : सनी देओल ने जताया शोक
सनी देओल ने ट्वीट किया कि यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि लताजी अब नहीं रहीं. देश उन्हें याद करेगा. 

देश के लिए एक बड़ी क्षति : रवीना टंडन
रवीना टंडन ने ट्वीट किया कि देश के लिए एक बड़ी क्षति. आप हमारे दिलों और आत्माओं में हमेशा जीवित रहेंगी. 
जूही चावला ने दी श्रद्धांजलि
श्रेया घोषाल ने ट्वीट किया कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी आपकी दिव्य आवाज अनंत काल तक गूंजती रहेगी. 
लता जी ने हमारी भारतीय संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है : करण जौहर
करण जौहर ने निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि मैं लता जी के गीत को सुनकर बड़ा हुआ हूं और आज उनके खोने का शोक मना रहा हूं. मैं पूरे विश्वास के साथ जानता हूं कि उनकी "आवाज ही पहचान" है और उन्होंने आने वाली कई पीढ़ियों के लिए हमारी भारतीय संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है. 

हमने एक लीजेंड को खो दिया : संजय दत्त
लता मंगेशकर ने साल 2008 में NDTV से साझा की थीं अपनी बेहतरीन यादें
वह हमेशा दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी
भारत की कोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि, जिन्होंने पीढ़ियों से लाखों संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज किया. वह हमेशा दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी.
लताजी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज़ खो गई है. लताजी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की. उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों को सुना और गुनगुनाया है. 

अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी. उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ॐ शांति शांति.'

आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति की एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं शब्दों की पीड़ा से परे हूं. दयालु और सबकी परवाह करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. लता दीदी के जाने से देश में एक ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता है. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्भुत क्षमता थी.

लता मंगेशकर का निधन हृदयविदारक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, '' लता जी का निधन मेरे लिए, दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए हृदयविदारक है.''स्वरकोकिला लता मंगेशकर के साथ अपने चित्र साझा करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत रत्न लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय हैं. 

दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 
देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी.
लता मंगेशकर के निधन को शिवसेना ने बताया एक युग का अंत
शिवसेना के सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे एक युग का अंत बताया. राज्यसभा सदस्य ने लता मंगेशकर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''एक युग का अंत हो गया.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''एक चांद, एक सूरज और केवल एक लता.'

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com