रामनाथ कोविंद ने वायुसेना की दो इकाइयों को राष्ट्रपति स्टैंडर्ड किया प्रदान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को आदमपुर वायुसेना स्टेशन पर एक पारंपरिक परेड के दौरान वायुसेना के 223 स्क्वाड्रन और 117 हेलीकॉप्टर इकाई को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति स्टैंडर्ड प्रदान किया.

रामनाथ कोविंद ने वायुसेना की दो इकाइयों को राष्ट्रपति स्टैंडर्ड किया प्रदान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

जालंधर:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को आदमपुर वायुसेना स्टेशन पर एक पारंपरिक परेड के दौरान वायुसेना के 223 स्क्वाड्रन और 117 हेलीकॉप्टर इकाई को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति स्टैंडर्ड प्रदान किया. सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति ने 223 स्क्वाड्रन के कमांडिंग अधिकारी ग्रुप कैप्टन प्रभात मलिक और 117 हेलीकॉप्टर इकाई के कमांडिंग अधिकारी विंग कमांडर एन बत्रा को यह सम्मान भेंट किया. 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद की बेटी को एयर इंडिया ने इस वजह से ग्राउंड ड्यूटी में लगाया

वायुसेना की ये दोनों इकाइयां 18 साल पूरा करने के पश्चात राष्ट्रपति स्टैंडर्ड प्राप्त करने की हकदार बनी हैं. उनका चयन शांति एवं शत्रुता के समय उनके प्रदर्शन और उपलब्धियों के आधार पर किया गया है. यह सम्मान चुनिंदा इकाइयों की उल्लेखनीय सेवा की एक पहचान है. राष्ट्रपति स्टैंडर्ड शांति एवं युद्ध के दौरान संबंधित इकाइयों द्वारा समर्पण और अमूल्य योगदान के बलबूते हासिल उत्कृष्टता का प्रतीक है.

VIDEO: राष्ट्रपति कोविंद ने किया सम्मानित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com